बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा संचालित चक्षु अभियान का आठवा चरण ग्राम आरा से हुआ प्रारंभ, मरीजों का नेत्र परीक्षण कर पावर वाले चश्में एवं दवाइयां ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क की गईं वितरित !

बाबा भगवान राम ट्रस्ट द्वारा संचालित चक्षु अभियान का आठवा चरण ग्राम आरा से हुआ प्रारंभ, मरीजों का नेत्र परीक्षण कर पावर वाले चश्में एवं दवाइयां ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क की गईं वितरित !

April 10, 2023 Off By Samdarshi News

कुल 828 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें 518 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 416 मरीजों को पावर वाले चश्में वितरित किए गए. अन्य रोगों के 310 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें भी प्रदान की गयी दवा

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : बाबा भगवानराम ट्रस्ट के अध्यक्ष पूज्यपाद गुरूपद संभव रामजी द्वारा गत वर्ष प्रारंभ कराए गए चक्षु अभियान का आठवां चरण रविवार 09 अप्रैल 2023 को ग्राम आरा जिला  जशपुर में प्रारंभ हुआ, यह शिविर ग्राम आरा के गांधी चौक के पास स्थित प्राइमरी स्कूल के प्रांगण में स्थित सांस्कृतिक भवन में आयोजित किया गया।

शिविर में पूर्व की भांति मरीजों का नेत्र परीक्षण कर आवश्यकता अनुसार मरीजों को पावर वाले चश्में एवं दवाइयां ट्रस्ट द्वारा निःशुल्क वितरित की गयी। शिविर में अन्य रोगों के मरीजों का भी निःशुल्क परीक्षण कर उन्हें दवा प्रदान की गयी। मरीजों का नेत्र परीक्षण जशपुर के टी.पी. कुशवाहा, सविता नन्दे एवं गुमला के सुनील तिर्की द्वारा किया गया तथा अन्य रोगों की चिकित्सा डॉ अर्पण सिंह-अम्बिकापुर द्वारा की गयी, शिविर में मरीजों के निःशुल्क ब्लड-शुगर जांच की भी व्यवस्था थी।

इस चक्षु अभियान के आठवें चरण के प्रथम शिविर में कुल 828 मरीजों का परीक्षण किया गया, जिसमें 518 मरीजों का नेत्र परीक्षण कर 416 मरीजों को पावर वाले चश्में वितरित किए गए। वहीं अन्य रोगों के 310 मरीजों का परीक्षण कर उन्हें दवा प्रदान की गयी।

शिविर का प्रारंभ प्रातः 10:00 बजे परमपूज्य अघोरेश्वर महाप्रभु के चित्र पर पूजन आरती पश्चात प्रारंभ हुआ जो कि लगातार 5:00 बजे सांय तक चलता रहा। शिविर में 52 मरीज मोतियाबिन्द के भी चिन्हित किए गए, जिन्हें जिला अस्पताल में जाकर आपरेशन कराने की सलाह दी गयी।

शिविर में दूर-दूर से आए हुए मरीजों ने लाभ लिया। शिविर को सफल बनाने में शाखा गुमला के अजय प्रसाद, आश्रम कुमार, कृष्ण कुमार गुप्ता, उदय गुप्ता, गौरी षडंगी, अजय सिन्हा, संजय महापात्र, रतमरीय दास, गम्हरिया जशपुर के संजय अखौरी, संतोष मिश्र, प्रशांत नारायण सिंह, श्रेया सुरभि, वेद तिवारी, सत्येन्द्र सिंह, अखिलेश यादव सुमित, अंकित के अलावा नरेन्द्र कुमार सिन्हा जिला परियोजना समन्वयक-समग्र शिक्षा, जिला जशपुर प्रवीण कुमार सिन्हा, संकुल समन्वयक कमल दूबे, लेखापाल, बी.आर.सी. राजीव साय प्रधान पाठक प्राइमरी स्कूल आरा एवं जीतवाहन राम संकुल समन्वयक का विशेष योगदान रहा।