कलेक्टर श्री मलिक ने निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश : प्रगतिरत निर्माण कार्यो को तेजी से करें पूर्ण, कार्य में विलंब होने की स्थिति में ठेकेदारों पर लगाएँ जुर्माना !

Advertisements
Advertisements

नए राजिम मेला स्थल के समतलीकरण की भी जानकारी लेकर मेला स्थल पर मुरम बिछाकर 30 अप्रैल तक की समय-सीमा के भीतर समतलीकरण करने के दिये निर्देश

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, गरियाबंद

गरियाबंद : कलेक्टर श्री प्रभात मलिक ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग, आरईएस, जल संसाधन, विद्युत विभाग, पीएमजीएसवाय, पीडब्ल्यूडी सेतु एवं एडीबी के अंतर्गत प्रगतिरत निर्माण कार्यो की जानकारी ली। उन्होंने चल रहे निर्माण कार्यो की सप्ताहवार प्रगति रिपोर्ट की जानकारी लेकर समय-सीमा के हिसाब से कार्य पूर्णता की रिपोर्ट मांगी। कलेक्टर ने जिले में चल रहे निर्माण कार्यो को विलंब न करते हुए गुणवत्तापूर्ण तरीके से तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिये, साथ ही कार्य विलंब होने एवं समय-सीमा के अंदर पूर्ण नहीं होने की स्थिति में संबंधित ठेकेदारों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। कलेक्टर श्री मलिक ने निर्माण कार्यो में विलंब करने वाले ठेकेदारों पर विलंब किये गये सप्ताह के हिसाब से जुर्माना भी लगाने के निर्देश दिये।

उन्होंने बजट में स्वीकृत विकास कार्यों एवं मुख्यमंत्री घोषणा में शामिल निर्माण कार्यो की भी जानकारी ली। साथ ही कार्य को शुरू करने के लिए वित्त विभाग से तकनीकी स्वीकृति प्राप्त करने की अद्यतन स्थिति की भी जानकारी ली। कलेक्टर ने प्रस्तावित कार्यो को तकनीकी स्वीकृति के लिए एक सप्ताह के भीतर वित्त विभाग में भेजने तथा स्वीकृत कार्यो के अविलंब टेंडर प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश बैठक में मौजूद संबंधित विभागीय अधिकारियों को दिये। इस दौरान पीडब्ल्यूडी, सीएसईबी, डब्ल्यूआरडी, आरईएस, एडीबी एवं पीएमजीएसवाय सहित सभी निर्माण एजेंसियों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।

कलेक्टर श्री मलिक ने निर्माण विभागों की समीक्षा बैठक में जिले में बन रहे पुल-पुलियों, सड़क एवं भवन आदि की विभागवार जानकारी ली। उन्होंने आगामी वर्षाकाल के पहले अधिकतर कार्यो को तेजी से पूर्ण करने के लिए निर्देशित किया। जिससे क्षेत्रवासियों को आने-जाने में परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही सुलभ आवागमन की सहुलियत हो। उन्होंने जिले के दूरस्थ वंनाचलों में स्वीकृत नये पुल कार्यो की भी जानकारी ली, साथ ही उनके टेंडर प्रक्रिया को भी जल्द ही शुरू करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग द्वारा विभिन्न शासकीय भवनों के मरम्मत एवं निर्माण कार्यो के अद्यतन स्थिति की जानकारी लेकर सभी कार्यों के टेंडर प्रक्रिया, वर्क-आर्डर को अविलंब शुरू करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने नए राजिम मेला स्थल के समतलीकरण की भी जानकारी ली। उन्होंने मेला स्थल पर मुरम बिछाकर 30 अप्रैल तक की समय-सीमा के भीतर समतलीकरण करने के निर्देश दिये।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!