बगीचा विकास खंड के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवार के लिए 16 से 27 अप्रैल तक लगाया जाएगा स्वास्थ्य शिविर
April 10, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जिला प्रशासन द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जनजाति में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाने के लिए बगीचा विकासखण्ड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य शिविर लगाया जा रहा है। और लोगों का स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है।
बगीचा विकास खंड के ग्राम कुरूमकेला और डुमरपानी में आगामी 16 अप्रैल 2023, महादेवजबल और लेदरापाठ में 17 अप्रैल 2023, गासेबन और कोठीपाठ में 18 अप्रैल 2023, साजापानी और बंधकोना में 19 अप्रैल 2023, राजपुर और कलिया में 20 अप्रैल 2023, कुटमा और कुहापानी में 21 अप्रैल 2023, भड़िया और चरकाघाट में 22 अप्रैल 2023, देवडॉड़ और नवापारा में 23 अप्रैल 2023, बलादपाठ और कुरहाटेपना में 24 अप्रैल 2023, दर्रीटोली और रपतकोना में 25 अप्रैल 2023, बॉसधार और गोर्रापाठ में 26 अप्रैल 2023, दतलगवा में 27 अप्रैल 2023 को स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है।