सूकरों में स्वाईन फिवर रोग से बचाने के लिए चलाया जा रहा टीकाकरण अभियान, अब तक 5562 का किया जा चुका है टीकाकरण

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सूकरों को स्वाईन फिवर रोग से बचाने हेतु विशेष टीकाकरण अभियान जिले में 23 मार्च 2023 से प्रारंभ किया गया है, जिसमें जशपुर जिले के समस्त विकासखण्डों में विशेष दल बनाकर टीकाकरण कार्य संपन्न किया जा रहा है। पशु विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले को 32315 का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें अब तक 5562 सूकरों का टीकाकरण किया जा चुका है।

स्वाईन फिवर सूअरों में होने वाला अत्यंत संक्रामक रोग है, जिसमें पशु को तेज बुखार के साथ त्वचा में गोल-गोल चकते हो जाते हैं, पशु को बार-बार झटका आना, धीरे-धीरे पशु रोग के प्रकोप में आकर शारीरिक रूप से अत्यन्त कमजोर हो जाता है तथा 15 दिवस के अंदर उसकी मृत्यु हो जाती है। जिससे सूकर पालक को आर्थिक नुकसान होता है।

उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. ए. के. मरकाम ने जानकारी देते हुए बताया है कि स्वाईन फिवर रोग का कोई निश्चित उपचार नहीं है, टीकाकरण ही इस बीमारी से बचाव के लिए सर्वात्तम उपाय है। उन्होंने सभी सूकर पालकों से अपने पशुओं को स्वाईन फिवर टीका लगवाने का आग्रह किया गया है। रोग से ग्रसित हो जाने पर पशुओं को पशु चिकित्सक के परामर्श पर दवा देने के लिए कहा है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!