कलेक्टर ने बेरोजगारी भत्ते के सत्यापन एवं आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य को शीघ्र ही पूूरा करने दिए निर्देश,गौधन न्याय योजना के तहत कम गोबर खरीदी पर जतायी नाराजगी

Advertisements
Advertisements

स्कूलों के मरम्मत कार्य में लापरवाही बरतने पर डीएमसी एवं एएमसी को कारण बताओ नोटिस जारी

कलेक्टर ने की विभिन्न विभागों के कार्याे की समीक्षा,समय सीमा के भीतर कार्य करने के दिए निर्देश

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

कलेक्टर रजत बंसल ने सँयुक्त जिला कार्यालय के सभागार में समय सीमा के तहत विभागीय कार्याे की काम काज की समीक्षा किए। इस दौरान उन्होनें बेरोजगारी भत्ते के आवेदनों एवं उनके सत्यापनों सहित सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण के कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए है। इसके साथ ही उन्होनें गोधन न्याय योजना के तहत गोबर की कम खरीदी पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सभी जनपद पंचायत सीईओ को कार्य में सुधार लाने के निर्देश दिए है। बैठक में सभी निर्माण एजंेसियों जैसे लोक निर्माण विभाग,आरईएस, पंचायत, नगरीय निकाय, स्कूल विभाग सहित अन्य विभागों को सरकारी इमारतोें के पुताई के  लिए गिर्रा गौठान में बन रहे गोबर पेंट का उपयोग करने के निर्देश दिए है। उक्त बैठक में श्री बंसल ने स्कूलों के मरम्मत कार्यों में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए जिला मिशन समन्वयक एम.एल. ब्राम्हणी एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक निर्माण शाखा खिलावन वर्मा को कारण बताओ नोटिस जारी करतें हुए 3 दिवस के भीतर जवाब प्रस्तुत करने कहा है। श्री बंसल ने आज रीपा, निर्माण कार्याे की धीमी प्रगति,गौठान में नियमित एवं कम गोबर खरीदी होने,वर्मी कम्पोस्ट, धन्वंतरि मेडिकल में कम दवाइयों के विक्रय पर भी नाराजगी जतायी है। उक्त बैठक में विभागवार लंबित आवेदनों के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने सभी विभागों के प्रमुखों से कहा कि आप सभी आवेदन जो आम जनता के द्वारा मुख्यमंत्री जन चौपाल,कलेक्टर शिकायत शाखा, सीपी ग्राम्स,जन शिकायत पीजीएन एवं लोक सेवा गारंटी आदि के माध्यम से प्राप्त हुए हैं। उनका निराकरण कर जिला कार्यालय को शीघ्र सूचित करें। सभी आवेदनों का निराकरण निर्धारित समय सीमा के भीतर ही हो जाना चाहिए. इसके साथ ही श्री बंसल ने आज प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना,आयुष्मान कार्ड, धन्वंतरी मेडिकल स्टोर,मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना,राजीव युवा मितान क्लब, सी-मार्ट एवं अन्य निर्माण कार्याे की जानकारी,स्वामी आत्मानंद इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कूल निर्माण की प्रगति,गौधन न्याय योजना,गौ मूत्र, सीएसआर,वर्मी कंपोस्ट उत्पादन एवं विक्रय,ऑनलाइन पोर्टल में दर्ज की जाने वाली जानकारी भवन विहीन आंगनबाड़ी की स्थित सहित जल जीवन मिशन के अंतर्गत स्कूलों एवं आंगनबाड़ी केंद्रों में रनिंग जल कनेक्शन स्थिति की समीक्षा की गई। जिला कार्यालय को प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दिनांक तक 2 हजार 5 बेरोजगारी भत्ते हुत आंनलाईन आवेदन प्राप्त हो चुके है। जिनमें से 1418 को सत्यापन हेतु निर्धारित कलस्टर में आमंत्रित किया गया है। अभी तक कुल 54 स्वीकृत हो चुके हैं जिन्हे संभावित मई माह से बेरोजगारी भत्ता मिलना प्रारंभ होगा। बैठक के दौरान अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता, जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा, बलौदाबाजार एसडीएम रोमा श्रीवास्तव सहित सँयुक्त कलेक्टर, डिप्टी कलेक्टर, एसडीएम समस्त विभागों के जिला प्रमुख, सभी सीएमओ उपस्थित रहें।

कलेक्टर ने की अपील,आधार कार्ड को कराएं अपडेशन

कलेक्टर रजत बंसल ने सभी जिलावासियों से अपील करते हुए कहा कि जिनका आधार कार्ड बने हुए 10 वर्ष या उससे अधिक हो गया हो वह नजदीकी आधार केन्द्र में जाकर अपना आधार कार्ड अनिवार्य रूप से अपडेट कराएं। इसके लिए गांव-गांव में भी शिविर का आयोजन किया जा रहा है। गौरतलब है कि राजपत्रित अधिसूचना के अनुसार यदि कोई बच्चा 5 या 15 वर्ष की आयु में भाग लेता है तो उसके आधार को अनिवार्य बायोमेट्रिक के साथ अद्यतन किया जाना चाहिए, जो कि 2 वर्ष की आयु प्राप्त करने के साथ होता है अर्थात् 7 या 17 वर्ष की आयु तक बायोमेट्रिक अपडेट अनिवार्य रूप से निष्क्रिय हो जाता है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!