अवैध देसी शराब परिवहन करने वाले दो आरोपी पकड़ाये, कब्जे से 65 पाव देशी शराब बरामद एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी किया गया जप्त, अवैध शराब बिक्री करने एवं परिवहन करने वालों पर पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही

अवैध देसी शराब परिवहन करने वाले दो आरोपी पकड़ाये, कब्जे से 65 पाव देशी शराब बरामद एवं परिवहन में प्रयुक्त स्कूटी किया गया जप्त, अवैध शराब बिक्री करने एवं परिवहन करने वालों पर पुलिस द्वारा की जा रही लगातार कार्यवाही

December 25, 2022 Off By Samdarshi News

आरोपी नितेश कर्ष एवं रूपनारायण सुर्यवंशी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 25.12.22 को सूचना प्राप्त हुई कि सारागांव निवासी 02 व्यक्ति अवैध देशी शराब बिक्री हेतु परिवहन कर रहे है जिस पर सारागांव पुलिस स्टाफ द्वारा तत्काल मौके पर पहुचकर बीडीएम स्कूल के आगे नहर किनारे चोरिया तरफ से बिना नंबर के स्कूटी में दो व्यक्ति सारागांव की ओर आ रहे थे जिनसे रोककर पूछताछ करने पर स्कूटी चालक द्वारा अपना नाम रूपनारायण उर्फ चूचरू तथा पीछे में बैठे व्यक्ति द्वारा अपना नाम नीतेश कर्ष एवं दोनों  सारागांव के रहने वाला बताया गया। जिनकी तलाशी लेने और उनके थैला से 65 पाव देशी शराब 180 एमएल जुमला 11.700 लीटर बरामद किया गया। जिस पर आरोपियों के विरुद्ध थाना सारागांव में अपराध क्र. 199 / 2022 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध किया गया।

आरोपी नीतेश कर्ष  उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 13 सारागांव एवं रूपनारायण उर्फ चूचरू सूर्यवंशी  उम्र 27 वर्ष निवासी वार्ड क. 9 सारागांव, द्वारा बिक्री हेतु अवैध देशी शराब परिवहन करना पाये जाने पर दिनांक 25.12.22 को  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सुरेश ध्रुव, सउनि श्याम कुमार राठौर, प्रआर सहेत्तर पाटले, आरक्षक कैलाश कुमार चन्द्रा एवं सुनील रमन का सराहनीय योगदान रहा।