जिला पंचायत सीईओ ने विभिन्न गावों का निरीक्षण कर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण एवं गौधन न्याय योजना का लिया जायजा

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा आज सिमगा विकासखंड के ग्राम मटिया में पहुँचकर सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण,गौधन न्याय योजना सहित विभिन्न निर्माण कार्यो का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने गौठान में पहुँचकर गौधन न्याय योजना एवं आजीविका गतिविधियों की विस्तृत समीक्षा की है। श्री वर्मा ने महिला स्व सहायता समूहों के सदस्यों के साथ मुलाकात कर उनके गतिविधियों एवं आवश्यकताओं के बारे में जानकारी हासिल करतें हुए उनके कार्य मे गुणवत्ता लाने के लिए प्रेरित किए है। इसके साथ ही जिला पंचायत सीईओ ने प्रगणक दलों से चर्चा की और सर्वेक्षण हेतु निर्धारित प्रपत्र का अवलोकन किया। उन्होंने प्रगणक दलों को सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण कार्य को त्रुटि रहित करने के निर्देश दिए। उन्होंने सर्वेक्षण के लिए वार्ड पंचों की जिम्मेदारी, मकानों का नंबरिंग,सर्वे की प्रक्रिया,मोबाइल एप, पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री एवं मैनुअल एंट्री के बारे में आवश्यक निर्देश दिए। गौरतलब है इस कार्य को पूर्ण करने के लिए जिले में 169 सुपरवाइजर एवं 875 प्रगणक की ड्यटी लगाई गई है। साथ ही ग्रामवासियों को सर्वेक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की।सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण  2023 का कार्य 1अप्रैल से जिले के सभी जनपद पंचायतों में प्रारंभ हो गया है। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर सभी अधिकारी फील्ड में उतरकर सर्वेक्षण कार्यो का जायजा ले रहे है। इसके लिए सभी सीईओ,सीएमओ, डिप्टी कलेक्टर, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित अन्य विभिन्न विभागों के जिला अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गयी है। निरीक्षण के दौरान सहायक परियोजना अधिकारी मनरेगा के के साहू,सिमगा सीईओ अमित दुबे उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!