सीएमओ नगर पालिका जशपुर ज्योत्सना टोप्पो हुई सस्पेंड, जशपुरवासियों ने पटाखे फोड़कर जताई खुशी
April 11, 20235 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार मामले में जांच न होने से नाराज थे सत्ताधारी दल के लोग
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
जशपुर : छत्तीसगढ़ में एक मुख्य नगरपालिका अधिकारी ऐसा भी है जिससे पूरे छत्तीसगढ़ मे जहां जहां जाती है वहां की जनता परेशान हो जाती है, नगरपालिका के अधीनस्थ कर्मचारी भी परेशान हो जाते हैं और अंततः शासन को उसे सस्पेंड करना पड़ता है। जिस पर शासन को ठोस निर्णय निकालकर इसे बर्खास्त करना चाहिए, जशपुर में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है जहां मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री ज्योत्सना टोप्पो को छत्तीसगढ़ शासन नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय ने आदेश जारी कर निलंबित कर दिया है।
5 करोड़ से अधिक के भ्रष्टाचार मामले में जिसे जिला कलेक्टर ने नोटिस जारी किया था, उस पर कार्यवाही नहीं होने से कांग्रेस के ही पदाधिकारियों ने 17 अप्रैल को धरना करने की चेतावनी भी दे डाली थी। अंततः छत्तीसगढ़ शासन को CMO ज्योत्सना टोप्पो को सस्पेंड करना पड़ा। बहरहाल इस आदेश के बाद जशपुर की जनता में हर्ष व्याप्त है और पटाखा फोड़ कर अपनी खुशी जता रहे हैं।