गैरेज से जैक चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ जैक किया गया जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमांड में.

गैरेज से जैक चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से चोरी किया हुआ जैक किया गया जप्त, भेजा गया न्यायिक रिमांड में.

April 12, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी कलेश्वर उर्फ चिंगारू उम्र 35 वर्ष सकिन तिलक नगर चाम्पा के विरुद्ध थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 192/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध.

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चाम्पा

चाम्पा : प्रकरण के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 11 अप्रैल 2023 को प्रार्थी नमीत दुबे उम्र 29 वर्ष द्वारा थाना चाम्पा में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था कि वह तिरुपति मोटर्स चांपा में सुपरवाईजर के पद पर काम करता है। दिनांक 10 अप्रैल 2023 के रात्रि 8:00 बजे गैरेज को बंद कर चले गये थे। दिनांक 11 अप्रैल 23 सुबह गैरेज को खोले तो गैरेज के अंदर रखा एक नग जैक कीमती 12000/- रुपये नहीं था। जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। जिस पर थाना चाम्पा में अपराध क्रमांक 192/2023 धारा 457,380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान मुखबीर से सूचना मिली थी कि तिलक नगर का चिंगारू साहू रात्रि में तिरूपति मोटर्स के आसपास घूम रहा था। जिसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा रात्रि 12:00 बजे तिरुपति मोटर्स के सामने दिवाल को फांदकर एक नग लोहे का बाडी जैक चोरी कर अपने घर के अंदर छिपाकर रखना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से बाडी जैक जप्त कर आरोपी कलेश्वर साहू उर्फ चिंगारू उम्र 35 वर्ष निवासी तिलक नगर को न्यायिक रिमांड में भेजा गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में सहायक उप निरीक्षक राम प्रसाद बघेल, प्रधान आरक्षक अजय चतुर्वेदी एवं आरक्षक वीरेंद्र टण्डन का सराहनीय योगदान रहा।