चोरी का लेपटाप, मोबाईल व टेबलेट सहित एक आरोपी गिरफ्तार, लेपटॉप, टेबलेट व मोबाईल बेचने के लिए खोज रहा था ग्राहक !

चोरी का लेपटाप, मोबाईल व टेबलेट सहित एक आरोपी गिरफ्तार, लेपटॉप, टेबलेट व मोबाईल बेचने के लिए खोज रहा था ग्राहक !

April 13, 2023 Off By Samdarshi News

थाना भटगांव पुलिस ने धारा 457, 380 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध कर की कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : न्यू माईनस भटगांव निवासी अशोक तिवारी ने थाना भटगांव में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 27 मार्च को भोर में कोई अज्ञात चोर के द्वारा घर से लेपटाप, मोबाईल, टेबलेट चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर धारा 457, 380 के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोर की पतासाजी करते हुए जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थाना प्रभारी भटगांव को दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह व एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सिंह के मार्गदर्शन में थाना भटगांव पुलिस के द्वारा चोर की पतासाजी करने के दौरान मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि भटगांव हॉटमेंट वार्ड नंबर 03 निवासी बलदेव देवांगन के द्वारा सूरजपुर, भटगांव व जिला कोरिया के चिरमिरी में लेपटॉप, टेबलेट व मोबाईल बेचने के लिए ग्राहक खोज रहा है।

सूचना के आधार पर पुलिस ने दबिश देकर बलदेव देवांगन उर्फ चीनू पिता स्वर्गीय हरीशचन्द्र उम्र 24 वर्ष को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया, जिसके निशानदेही पर एक लेपटॉप, एक टेबलेट व दो मोबाईल कुल कीमत 66,049/- रूपये का जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में थाना प्रभारी भटगांव राजेन्द्र साहू, एसआई सी.पी.तिवारी, प्रधान आरक्षक करन सिंह नेताम, प्रधान आरक्षक शत्रुधन पोर्ते, आरक्षक प्रकाश साहू, आरक्षक मोहम्मद नौशाद, आरक्षक ताराचंद यादव, आरक्षक युवराज यादव, आरक्षक रौशन सिंह, आरक्षक प्रहलाद, आरक्षक शैलेष राजवाड़े, आरक्षक प्रभाकर व आरक्षक मनोज जायसवाल सक्रिय रहे।