शांति समिति की बैठक संपन्न : जिले की परस्पर सद्भावना की परंपरा के अनुरूप मनाया जाएगा ईद और अक्षय तृतीया का त्यौहार, जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर एवं एसपी की अपील

शांति समिति की बैठक संपन्न : जिले की परस्पर सद्भावना की परंपरा के अनुरूप मनाया जाएगा ईद और अक्षय तृतीया का त्यौहार, जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने कलेक्टर एवं एसपी की अपील

April 14, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, अम्बिकापुर

आगामी त्यौहार अक्षय तृतीया और ईद-उल-फितर सरगुजा जिले की हमेशा की परंपरा स्वरूप उत्साह और सद्भावपूर्ण माहौल में मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री कुंदन कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित शांति समिति की बैठक संपन्न हुई जहां उपस्थित जनप्रतिनिधियों, विभिन्न समाज प्रमुखों, धार्मिक संगठनों, व्यापारिक संगठनों, बुद्धिजीवियों, गणमान्य नागरिकों और मीडिया प्रतिनिधियों ने जिले में शांति प्रिय वातावरण बनाए रखने में हर संभव सहयोग की बात कही। आगामी 22 अप्रैल को परशुराम जयंती, ईद-उल-फितर और अक्षय तृतीया का त्यौहार मनाया जायेगा।

बैठक में कलेक्टर श्री कुंदन कुमार ने कहा कि शांति और सद्भाव के साथ मिलजुलकर त्यौहारों को मनाना सरगुजा जिले की परंपरा रही है। इस परंपरा को बनाए रखना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि त्यौहार में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन पूरा सहयोग करेगा। उन्होंने बैठक में उपस्थित प्रबुद्धजनों से प्रशासन का सहयोग करने की अपील की। सोशल मीडिया पर नजर रखें और आपत्तिजनक सामग्री जानकारी में आने पर तुरंत पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों को सूचित करें। लोक शांति को प्रभावित करने वालों पर शीघ्र कड़ी वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन दिनों सोशल मीडिया में अफवाह फैलाने वाले फेक न्यूज वायरल हो रहे हैं। इसकी सत्यता जाने बिना आक्रोशित नहीं होना चाहिए। इस तरह की जानकारी की पहले सत्यता जांचे। उन्होंने अपील की कि भाईचारे का जो ताना बाना सरगुजा में वर्षों से बना हुआ है, उसे अक्षुण्ण रखें। पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता ने बैठक में कहा कि जिले की शांति को भंग करने सोशल मीडिया का दुरुपयोग करने वालों पर जिला एवं पुलिस प्रशासन की कड़ी नजर है। किसी प्रकार की भ्रामक या अधूरी खबर, वीडियो अथवा विवादित पोस्ट को ना फैलाएं, ना प्रसारित करें। कोई आपत्तिजनक जानकारी, अफवाह या भ्रामक सूचना संज्ञान में आने पर उसे उसे आगे ना फैलाएं और तुरंत पुलिस या प्रशासनिक अधिकारियों को इसकी सूचना दें। संपर्क सूत्र 6266886061 पर सूचना दे सकते हैं।

शांति समिति की बैठक में बीस सूत्रीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष श्री अजय अग्रवाल ने सभी को आगामी त्यौहारों की बधाई दी। उन्होंने शांति समिति के सभी सदस्यों से अपील की कि जिले की सौहार्द्रपूर्ण संस्कृति और परंपरा को बनाए रखने में सहयोग करें। उन्होंने गर्मी के मौसम को देखते हुए सार्वजनिक स्थानों पर प्याऊ की व्यवस्था करने का सुझाव दिए। इसी तरह श्रम कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष श्री शफी अहमद ने कहा कि जिले की परंपरा को बनाए रखते हुए आगामी त्यौहारों को शांति और सद्भावना पूर्ण मनाया जाएगा। प्रशासन के साथ मिलकर जिले की शांति और भाईचारे को बनाए रखने के दायित्व को जिम्मेदारी से निभाया जाएगा। उन्होंने समिति के सदस्यों से सोशल मीडिया पर आने वाली खबरों और जानकारी पर निगरानी बनाए रखने की अपील की। मदरसा बोर्ड के उपाध्यक्ष श्री इरफान सिद्दीकी एवं दानिश रफीक ने ईद उल फितर के संबंध में बताया कि 22 अप्रैल को ईद मनाई जाएगी। उन्होंने त्यौहार के मद्देनजर विद्युत एवं पेयजल व्यवस्था, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने की बात कही। बैठक में जिला पंचायत सदस्य श्री राकेश गुप्ता, पार्षद श्री द्वितेन्द्र मिश्रा, श्री आलोक दुबे सहित अन्य सदस्यों ने भी अपने सुझाव दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला, अपर कलेक्टर श्री एएल ध्रुव, श्री कर्ताराम गुप्ता, श्री कैलाश मिश्रा सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।