नवा रायपुर के आंबेडकर चौक में अंबेडकर जयंती 132 वीं जयंती का हुआ गरिमापूर्ण आयोजन

Advertisements
Advertisements

मंत्रालय और इंद्रावती भवन के अधिकारियों कर्मचारियों ने संविधान की प्रस्तावना का किया सामूहिक वाचन

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भारत रत्न बाबा डॉक्टर साहब भीमराव आंबेडकर जी की 132 वीं जयंती समारोह का आयोजन छत्तीसगढ़ अनुसूचित जाति, जनजाति अधिकारी एवं कर्मचारी संघ नया रायपुर अटल नगर रायपुर के तत्वधान में अंबेडकर चौक नया रायपुर में संपन्न हुआ | इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री धनंजय देवांगन ,  सेवानिवृत्तआईएएस एवं सदस्य छत्तीसगढ़ भू संपदा अपीलीय अधिकरण के रायपुर एवं  श्री विश्वास मेश्राम सेवानिवृत्त अपर कलेक्टर एवं पूर्व संयुक्त संचालक छत्तीसगढ़  प्रशासन अकादमी की गरिमामय उपस्थिति में संपन्न हुआ  |

कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के छायाचित्र पर पुष्पहार चढ़ाकर एवं दीप प्रज्वलित  कर किया गया | इस अवसर पर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक वाचन कर भारत की एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने का संकल्प लिया गया।

मुख्य अतिथि की आसंदी से श्री  देवांगन ने कहा कि बाबा साहब के कार्य व उनके बारे में जो नहीं जानता वह भारतीय नहीं हो सकता। बाबा साहब ने हमें आर्थिक, सामाजिक  व राजनैतिक दृष्टिकोण से सफल  होने हेतु प्रेरित किया है | इसके लिए शिक्षा के क्षेत्र में और आगे बढ़े । हमें एक साथ मिलकर सहयोग करते हुए आगे बढ़ने की प्रेरणा लेनी चाहिए |यही उस महामानव के लिए सच्ची आदरांजलि होगी| इसी कड़ी में अध्यक्षता कर रहे श्री विश्वास मेश्राम  ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से बाबा साहब का आभारी हूं, उनके संघर्षों के कारण ही मुझे नौकरी मिल पाई जो संघर्ष किया, उनके चलते में शिक्षा प्राप्त कर पाया। हमारी पूरी पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी बाबासाहेब के ऋणी

रहेंगे |बाबा साहब के विचार अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने का कार्य अब हम लोगों का है | अन्याय व अत्याचार पर बाबा साहब द्वारा 1936 में दिए गए भाषण पर आधारित नाट्य प्रस्तुति का आयोजन राज्य के विभिन्न स्थानों के  साथ ही देश के विभिन्न स्थानों  पर किया जाएगा  |आजादी के पूर्व हम सभी विभिन्न जाति, धर्म पर बंटे हुए थे। बाबा साहब आंबेडकर ने संविधान बनाकर हम सभी को एक करते हुए भारत का एक नागरिक होने का दर्जा प्रदान किया| बाबा साहब को राष्ट्र निर्माता के रूप में देखा जाना चाहिए उनकी मंशा के अनुरूप आजादी के लिए अपने अंदर की भूख जागृत कर भारत को महान राष्ट्र बनाने हेतु हम सभी को तत्पर रहना चाहिए |

छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ और सोशल जस्टिस लीगल फाउंडेशन के सह संस्थापक के श्री देवलाल भारती में कार्यक्रम आयोजन की रुपरेखा से अवगत कराते हुए कार्यक्रम का सफल संचालन किया। उन्होंने बताया कि नवा रायपुर में इंद्रावती भवन के सामने स्थापित डॉक्टर आंबेडकर चौक में यह जयंती पहली बार आयोजित किया गया है। इस आयोजन छत्तीसगढ़ शासन के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों कर्मचारियों ने प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोग दिया है। आगामी वर्षों से और अधिक भव्यता से इसका आयोजन कराया जाएगा।

इस अवसर पर उपस्थित गणमान्यजनों में श्री आलोक देव संयुक्त संचालक जनसंपर्क  संचालनालय, श्री लक्ष्मीनारायण कुंभकार ,श्रीमती मंजू बंसोड़ ,कांति सूर्यवंशी ,अनिल वनज आदि ने भी अपने उदगार उपस्थित जनों के सामने प्रस्तुत किए |

कार्यक्रम में मंत्रालय महानदी भवन , संचालनालय, इंद्रावती भवन के विभिन्न विभागों के अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित थे, जिनमें प्रमुख रूप से संतोष वर्मा ,ए. के डोंगरे .अनिल मानेकर. डी एस कुर्रे ,कृष्णा नेताम, वीरेंद्र , अनिल वर्मा, रतन गोंडाने, प्रिया चौरे सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!