हाईवे रोड में बड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे : आरोपियों के कब्जे से बोलेरो वाहन सहित चोरी का 190 लीटर डीजल एवं लाठी डंडा रॉड किया गया जप्त

हाईवे रोड में बड़ी वाहनों से डीजल चोरी करने वाले 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे : आरोपियों के कब्जे से बोलेरो वाहन सहित चोरी का 190 लीटर डीजल एवं लाठी डंडा रॉड किया गया जप्त

April 18, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपियों को रात्रिगस्त के दौरान बछोद एवं चारपारा के मध्य मुख्य मार्ग में घेराबन्दी कर बलौदा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपीयों के विरूद्ध 41(1-4) जा.फौ/379 भादवि के तहत कार्यवाही कर गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांण्ड पर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि दिनांक 18.04.2023 को रात्रि गस्त पेट्रोलिंग के दौरान मुखबिर से  सूचना मिला कि ग्राम बछौद मेन रोड के पास 3-4 लडके हाईवे रोड में बड़ी वाहनों से चोरी का डीजल सफेद बोलेरो में रखे है  जिसे खपाने की फिराक में घुम रहे है जिस पर बलौदा पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान पर जाकर घेराबंदी कर बछोद एवं चारपारा मुख्य मार्ग के मध्य  रेड कार्यवाही किया गया जहाँ बोलेरो क्रमांक सी.जी. 04 एम.डी. 0547 में चार व्यक्ति बैठे हुये मिले। गाड़ी के अंदर चार जैरिकेन में डीजल भरा हुआ मिला जिनसे पूछताछ करने पर अपना अपना नाम अकाश बिंद , निजामुददीन , प्रियांषु , सहबाज रामपुर बलौदा एंव खम्हरिया सीपत का रहने वाला बताया गया। गाड़ी में रखे डीजल के संबध में पूछताछ करने पर किसी प्रकार का बिल या कागजात नही होना तथा उक्त डीजल को बड़ी वाहनों से चोरी करना स्वीकार करने पर आरोपी आकाश बिंद से 60 लीटर डीजल एंव एक बांस का डंण्डा , निजामुददीन से 40 लीटर डीजल एवं एक बांस का डंण्डा , प्रियांषु से 60 लीटर डीजल एवं एक डंण्डा तथा सहबाज के पास से बोलेरो क्र. सी.जी. 04 एम.डी. 0547 एवं 30 लीटर डीजल जुमला 190 लीटर किमती 18000/रूपये जप्त किया गया। 

आरोपी आकाश बिंद  उम्र 23 वर्ष  सा. रामपुर बलौदा (2) निजामुददीन खान  उम्र 22 वर्ष सा. खम्हरिया थाना सीपत जिला बिलासपुर  (3) सहबाज अली उम्र 24 वर्ष सा. सीपत थाना सीपत जिला बिलासपुर एवं (4) प्रियांषु ध्रुव सा. निपनिया थाना भाठापारा जिला बलौदा बजार हा.मु. रामपुर बलौदा थाना बलौदा के विरुद्ध धारा 41(1-4)/जा.फौ.379 भादवि के तहत कार्यवाही करते हुऐ आरोपियों को दिनांक 18.04.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।

उपरोक्त कार्यवाही मे  थाना प्रभारी बलौदा उप निरी. गोपाल सतपथी, सउनि कृष्णपाल सिंह कंवर प्र0आर0 गजाधर पाटनवार, आर. प्रहलाद निर्मलकर , देव मरकाम , जयराम बिंझवार ,उमेश यादव , लखेस विष्वकर्मा दिलीप माथुर, अहमद कुरेशी का सराहनीय योगदान रहा