दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पहुंचाया सलाखों के पीछे, आरोपी को नवी मुम्बई से किया गया गिरफ्तार, आरोपी के कब्जे से 3 अपहृत बालिकाओ को भी किया गया बरामद

Advertisements
Advertisements

महिला संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार आरोपियों की गिरफ्तारी, आरोपी विजय कुमार भानू (नागेश) निवासी लाटा बगइहापारा थाना पेण्ड्रा जिला गौ.पे.म. को भेजा गया न्यायिक रिमांड में

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि  थाना मुलमुला क्षेत्र में रहने वाले प्रार्थी द्वारा थाना मुलमुला में रिपोर्ट दर्ज कराया कि  दिनांक 01.04.23 को इसकी 03 नाबालिक पुत्री  प्रातः घर से बिना बताये कही चले गये, प्रार्थी के तीनों पुत्रियों को कोई अज्ञात व्यक्ति द्वारा बहला फुसलाकर इनकी संरक्षता से ले जाने की रिपोर्ट पर थाना मुलमुला में अपराध क्रमांक 98 / 2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण की गम्भीरता को ध्यान में रखते हुये अपहृत बालिकाओ की पतासाजी की जा रही थी। अपहृत बालिकाओ की बरामदगी एवं अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु उप निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था। विवेचना के दौरान अपहृत बालिकाओ को  विजय कुमार भानू (नागेश)  उम्र 22 वर्ष निवासी लाटा बगइहापारा थाना पेण्ड्रा जिला गौ.पे.म. द्वारा भगा कर नवी मुम्बई  (महाराष्ट्र) ले जाने की सूचना प्राप्त होने पर तत्काल मुलमुला से पुलिस टीम मुम्बई रवाना किया गया। जहाँ आरोपी के कब्जे से तीनो अपहृतों को नवी मुम्बई (महाराष्ट्र) से विधिवत् दस्तयाब किया गया। आरोपी द्वारा 01 अपहृत बालिका से जबरदस्ती दुष्कर्म करना पाये जाने पर प्रकरण में धारा 366,376,376 (2) ढ भादवि एवं 4,6 पाक्सो एक्ट जोड़कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

सम्पूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा, सउनि कपिल साहू आरक्षक राजा जयप्रकाश रात्रे एवं मआर बबिता निषाद का विशेष योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!