जनरल परेड के बाद आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस लाईन जशपुर में अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया मॉकड्रिल

जनरल परेड के बाद आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए पुलिस लाईन जशपुर में अधिकारियों व कर्मचारियों ने किया मॉकड्रिल

April 19, 2023 Off By Samdarshi News

उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के दिशा निर्देश में पुलिस लाईन जशपुर में मॉकड्रिल अभ्यास किया गया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

पुलिस लाईन जशपुर में जनरल परेड आयोजित किया गया, परेड निरीक्षण के पश्चात उप पुलिस महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर (आईपीएस) के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में जिले में आकस्मिक परिस्थितियों से निपटने के लिए विभाग के अधिकारी/कर्मचारी ने मॉकड्रिल किया। एडिशनल एसपी उमेश कुमार कश्यप के नेतृत्व में पुलिस की टुकड़ी ने आकस्मिक परिस्थिति में भीड़ को तितर-बितर करने से लेकर इमरजेंसी जैसे हालात में मोर्चा संभालने का अभ्यास किया। इस दौरान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कुनकुरी संदीप मित्तल, प्रभारी पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बगीचा शेर बहादुर सिंह एवं अन्य थाना/चौकी प्रभारी के साथ कर्मचारीगण भी उपस्थित थे।

मॉकड्रिल में प्रदर्शन कारियों से निपटने के तरीकों का अभ्यास जवानों द्वारा किया गया। हेलमेट, बाडी गार्ड, ऐल्बो गार्ड, शील्ड, लाठी जैसे सुरक्षा उपकरणों से लैस पुलिस जवानों के द्वारा प्रदर्शनकारियों की भीड़ से निपटने की निर्धारित ड्रिल चरणबद्ध तरीके से किया गया। जिसमें पहले बात कर समझाईश देने तथा नही मानने पर अंतिम चेतावनी देने के बाद कार्यवाही का अभ्यास किया गया। इसमें अभ्यास के दौरान समस्त बल को टीयर स्मोक पार्टी, केन पार्टी, लाठी पार्टी, शस्त्र पार्टी, रिजर्व पार्टी में बांटकर सूचना संकलन टीम, वार्तालाप टीम, मेडिकल टीम व बलवा टीम के रूप में विभक्त किया गया। अभ्यास के दौरान सर्वप्रथम प्रदर्शन कारियों को वार्तालाप टीम द्वारा कार्यपालिक मजिस्ट्रेट द्वारा समझाईश दी गई। समझाईश नहीं मानने पर तीन बार चेतावनी दी गई, जिसके पश्चात बल प्रयोग करने का आदेश दिया गया। भीड़ को तितर-बितर करने टीयर गैस (अश्रु गैस)भी छोड़ा गया तथा आवाजी कारतूस भी फायर कराया गया। इस दौरान कैजुल्टी होने पर मेडिकल रेस्क्यु करते हुए कार्यवाही कैसे जारी रखनी है इसका भी अभ्यास किया गया। साथ ही इस पूरे प्रक्रिया के दौरान रखी जाने वाली सभी सावधानियों से भी जवानों को अवगत कराया गया।

उप पुलिस महानिरीक्षक सह वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर ने बताया कि यह मॉकड्रिल जिले में किसी भी प्रकार की आकस्मिक परिस्थिति उत्पन्न होती है तो उससे निपटने की तैयारियों को परखने के लिए किया गया है। इसमें चरणबद्ध तरीके से भीड़ को तितर-बितर करने तथा प्रदर्शनकारियों से निपटने का अभ्यास किया गया। उन्होंने कहा कि ऐसा ड्रिल आगे भी किया जाता रहेगा। जिससे जवान ऐसी किसी इमरजेंसी के हालात से निपटने के लिए मुस्तैद रहे। 

इस दौरान प्रभारी सिटी कोतवाली जशपुर निरीक्षक रवि शंकर तिवारी, थाना प्रभारी सन्ना निरीक्षक नंदन लाल राठिया, थाना प्रभारी दुलदुला उप निरीक्षक प्रदीप सिदार, चौकी प्रभारी लोदाम उप निरीक्षक ललित नेगी, चौकी प्रभारी मनोरा स.उ.नि. रामनाथ राम, चौकी प्रभारी सोनकयारी के के साहू, सीएएफ से एसीपी राम साय टोप्पो सहित पुलिस विभाग के अन्य अधिकारी व जवान मौजूद रहे।