36 घंटे के भीतर मर्डर के आरोपी को पुलिस के द्वारा धर दबोचा, आपसी विवाद के कारण आरोपी ने डंडे से मारकर की हत्या

Advertisements
Advertisements

मर्डर के आरोपी को बालको पुलिस के द्वारा बालको डैम के जंगल से पकड़ा

नाम आरोपी- 01. देवेंद्र उर्फ गोलू सिदार पिता स्वर. नवधा सिदार उम्र 24 वर्ष साकिन परसाभाटा यादव मोहल्ला बाल्को थाना बाल्को नगर कोरबा

अपराध क्रमांक 272/2023 धारा 294,323,458,506 (बी) , 302 भादवि

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, कोरबा

दिनाँक 17/04/23 को प्रार्थी संजू कुमार धुर्वे पिता मनका सिंह धुर्वे उम्र 28 वर्ष सा. परसाभाठा यादव मोहल्ला बालको थाना बालकोनगर जिला कोरबा (छ.ग.) द्वारा अपने छोटे भाई देवेन्द्र कुमार धुर्वे के साथ पुरानी रंजीश को लेकर मोहल्ले के देवेन्द्र सिदार उर्फ भोलू सिदार पिता स्व. नवधा सिदार उम्र 25 वर्ष निवासी परसाभाठा बालको द्वारा घर में दिनांक 16.04.2023 के रात्रि 08:30 बजे घुसकर गाली गलौच कर बांस के डण्डा से सिर में मारने एवं प्रात: दिनांक 17.04.2023 को आहत देवेन्द्र कुमार धुर्वे बेहोश होकर गिरने ईलाज हेतु जिला अस्पताल कोरबा में भर्ती कराने ईलाज के लिए सिम्स अस्पताल बिलासपुर रिफर कराकर थाना बालको में रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध क्रमांक 272/2023 धारा 294, 323,458, 506(बी) भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया। पुलिस अधीक्षक श्री यू उदय किरण को अवगत करा कर आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक महोदय कोरबा विश्वदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन पर थाना प्रभारी बाल्को निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में बालको पुलिस आरोपी के पतातलाश में जूट गयी l आहत देवेन्द्र कुमार धुर्वे को ईलाज हेतु ले जाते समय सिर में आये गंभीर चोट के कारण मृत्यु होना पाये जाने पर मर्ग क्रमांक 36/2023 धारा 174 जा.फौ. कायम कर पंचनामा कार्यवाही किया गया है। पंचनामा दौरान प्रथम दृष्टया सिर में गंभीर चोट पहुंचाने से मृत्यु होना पाये जाने से धारा 302, भादवि जोड़ा गया। थाना बालकों के पुलिस के द्वारा आरोपी को पकड़ने के लिए जगह जगह पर दबिश दे रही थी उसी दौरान पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ की आरोपी देवेन्द्र सिदार उर्फ भोलू सिदार पिता स्व. नवधा सिदार उम्र 24 वर्ष राखड डेम बालको  के पीछे जंगल के पासदेखा गया है जो बाल्को पुलिस टीम डैम के आसपास के एरिया को घेराबंदी किया जो आरोपी पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे डैम पास के जंगल से पकड़ा गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया पूछताछ करने पर आरोपी ने घटना घटित करना स्वीकार किया आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त डंडा को जप्त किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर  न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!