सहकारी समितियों में सीएससी सेंटर स्थापित किये जाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

जिले के सभी प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों के कम्प्यूटर ऑपरेटरों का दो पालियों में सहकारी समितियों में सामान्य सेवा केन्द्र सीएससी सेंटर स्थापित किये जाने हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन नोडल कार्यालय, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्या.रायपुर,शाखा बलौदाबाजार में किया गया। प्रशिक्षण में सीएससी ई-गवर्नेस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड के द्वारा बहुआयामी सेवाएं  जैसे- जीटूसी सेवाएं  बिल भुगतान संबंधी सेवाएं बैंकिग इंश्योरेंस सेवाएं शैक्षिणक सेवाएं जिसके माध्यम से जन्म प्रमाण पत्र, आधार सेवाएं पासपोर्ट,पैन कार्ड, बिजली बिल भुगतान खाते खोलना, पैसा जमा एवं निकासी,राष्ट्रीय पेंशन योजना, वित्तीय लेखाकंन, बाल विद्यालय जैसी सेवाएं सहकारी समितियों के माध्यम से कृषकों तथा आमजनों को सुविधाएं उपलब्ध हो पायेगा। आगामी दिनों में नागरिकों को अपने निकटम समितियों में सामान्य सेवा केन्द्र (सीएससी) के माध्यम से बहुआयामी सेवाओं का लाभ मिल पायेगा। प्रशिक्षण के दौरान उप पंजीयक सुरेन्द्र कुमार गोंड़, नोडल अधिकारी अविनाश शर्मा एवं समस्त सहकारिता विस्तार अधिकारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का प्रशिक्षण जिला प्रबंधक सीएससी अंकित सिंह द्वारा दिया गया।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!