भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी का कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप जनता के हक के पैसों की हो रही है लूट

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी का कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप जनता के हक के पैसों की हो रही है लूट

April 20, 2023 Off By Samdarshi News

राज्य की खुद की आय 20% बढ़ी, केंद्र ने 5 गुना पैसा दिया तो पैसा गया कहा:अमित चिमनानी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी अमित चिमनानी ने कांग्रेस सरकार पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता के हक के पैसों की लूट हो रही है। केवल पिछले वर्ष राज्य की कांग्रेस सरकार ने  वैट और स्टेट जी एस टी से लगभग 18 हजार  करोड़ की कमाई की है यह पिछले वर्ष की तुलना में 20 प्रतिशत ज्यादा है। पेट्रोल डीजल से भी राज्य ने रिकॉड कमाई की है लेकिन राज्य ने अपने कर से जनता को पेट्रोल डीजल के दामों में  कोई राहत नही दी। केवल एक साल में ही राज्य ने पेट्रोल डीजल से 6,520 करोड़ कमा लिए ।केवल साढ़े चार वर्षों में केंद्र की मोदी सरकार ने राज्य को लगभग 2 लाख करोड रुपए दिए हैं तो आखिर यह पैसा गया कहां?

अमित चिमनानी ने कहा राज्य की खुद की कमाई  20 प्रतिशत बढ़ी ,केंद्र की मोदी सरकार ने  पांच गुना पैसा दिया लेकिन पैसा जनता तक नही पहुंचा,  न राज्य ने अपने  कर से पेट्रोल डीजल पर कोई राहत दी,न गरीबों का मकान बना,  न गरीबों के घर में नल लगा, न गरीबों को केंद्र का भेजा चावल मिला, न संपत्ति कर माफ  हुआ, न बेरोजगारी भत्ता मिला ,न नियमितीकरण हुआ  न कांग्रेस के किए वादे अनुसार जनता को 20  लाख का मुफ्त इलाज मिला  ,न 200 फूड प्रोसेसिंग फैक्ट्री लगी,न सड़के बनी,न पुल बने ,न स्टेडियम ,न ऑडिटोरियम बने,आखिरी पैसा गया कहां किसने इन पैसों की लूट की प्रदेश की जनता ये सवाल पूछ रही है।

अमित चिमनानी ने कहा राज्य की कांग्रेस सरकार ने  जीएसटी के नाम पर हमेशा रोना रोती रही और केंद्र पर आरोप भी लगाती रही कि उन्हें नुकसान हो रहा है पर आंकड़े सामने आए हैं तो राज्य स्टेट जी एस टी में पिछले वर्ष की तुलना में ज्यादा कमाई  करता हुआ दिखाई दे रहा है  वर्ष 22/23 में राज्य में 11,284 करोड़ कमाए हैं जबकि 21/22 में 9,483 करोड़ कमाए थे  इससे स्पष्ट होता है कि ज्यादा पैसे की कमाई करके जनता के सामने नुकसान होने की बातें कर जनता की हक के पैसों की लूट की जा रही है।