सौर सुजला योजना अंतर्गत जशपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जनजाति परिवारों को किया जा रहा है लाभान्वित

सौर सुजला योजना अंतर्गत जशपुर जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जनजाति परिवारों को किया जा रहा है लाभान्वित

April 20, 2023 Off By Samdarshi News

89 हितग्राहियों के यहां 89 नग सिंचाई हेतु सोलर पंप की जा चुकी है स्थापित

शंकरनगर में बिरहोर जनजाति हेतु की गई है सोलर पंप की स्थापना 

शंकरनगर में निवासरत् बिरहोर जनजाति के परिवारों को मिल रहा है शुद्ध पेयजल 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

सौर सुजला योजना अंतर्गत जिला के विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर जनजाति परिवारों को लाभान्वित किया जा रहा है। सौर सुजला योजना के तहत् पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर परिवार के लोगों के लिए प्राथमिकता से पेयजल की उपलब्धता कराई जा रही है।

क्रेड़ा विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार बिरहोर एवं पहाड़ी कोरवा जनजाति समुदाय के लोगों के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में कुल 89 हितग्राहियों के यहां 89 नग सिंचाई हेतु सोलर पंप की स्थापना की जा चुकी है।

क्रेड़ा विभाग के सहायक अभियंता ने जानकारी देते हुए बताया कि कुनकुरी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत बेहराखार के आश्रित मोहल्ला शंकरनगर में सौर सुजला योजना अंतर्गत बिरहोर जनजाति के हितग्राही बिरनी बाई के यहाँ सोलर पंप स्थापित कराया गया है। जिससे उनको शुद्ध पेय जल की सुविधा के साथ-साथ कृषि कार्यों के लिए पर्याप्त मात्रा में सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध हो रही है। वर्तमान में बेहराखार में 07 हितग्राही के यहॉ पंप स्थापित कराया गया है। जिसका लाभ हितग्राहियों को मिल रहा है।

सोलर पंप स्थापित करने के पूर्व शंकरनगर में निवासरत् बिरहोर जनजातियों द्वारा हैण्ड पंप से पेयजल की व्यवस्था की जाती थी। जिसमें आयरनयूक्त लाल पानी आने के कारण शुद्ध पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रही थी। जिससे संज्ञान में लेते हुए जिला प्रशासन द्वारा हितग्राही बिरनी बाई के   जमीन में बोरवेल कराया गया था। जहॉ वर्तमान में सौर सुजला योजना अंतर्गत सोलर पंप स्थापित की स्थापना कर दी गई है। अब शंकरनगर में निवासरत् बिरहोर जनजाति के परिवारों शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो रही है।

उल्लेखनीय है कि विशेष पिछड़ी जनजातियों के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आवास, बिजली, पानी और मूलभूत की सुविधा उपलब्ध कराने से उनके जीवन स्तर में सुधार हुआ है। अब पहाड़ी कोरवा और बिरहोर परिवार के लोगों हेतु छत्तीसगढ़ शासन और जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिकता से राशन एवं स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराई जा रही है।