अक्षय तृतीया पर जशपुर जिले में बाल विवाह रोकथाम हेतु अधिकारी-कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी
April 21, 2023कंट्रोल रूम में 24 घंटे बाल विवाह की सूचना, की जाएगी दर्ज
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
महिला एवं बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में 22 अप्रैल 2023 को अक्षय तृतीया को जिले में बाल विवाह की पूर्णतः रोकथाम हेतु टास्क फोर्स का गठन किया गया है। इनमें सरंक्षण अधिकारी संतोष कुमार गुप्ता एवं चाइल्डलाइन के केंद्र समन्वय कुमारी अंजना चौहान को जशपुर आईसीडीएस, संरक्षण अधिकारी श्रीमती रमावती सिंह एवं चाइल्ड लाइन के अमितेष प्रजापति को मनोरा आईसीडीएस, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती नीलू एक्का एवं परिवीक्षा अधिकारी बाल गृह (बालिका) श्रीमती लाजवंति साय को दुलदुला आईसीडीएस, सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती शशि सिंह एवं परिवीक्षा अधिकारी बाल गृह (बालक) अनूप मिश्रा को कुनकुरी आईसीडीएस, परामर्शदाता चैतन राम यादव एवं चाइल्ड लाईन के टीम मेम्बर दिलिप राम को पत्थलगॉव आईसीडीएस, आउटरीच वर्कर के कुमारी कल्याणी पैकरा एवं चाइल्ड लाईन के टीम मेम्बर रोहित चौधरी को कांसाबेल आईसीडीएस,आउटरीच वर्कर के कुमारी कंचन प्रजापति एवं चाइल्ड लाइन अमित तिडू को बगीचा आईसीडीएस और आउटरीच वर्कर के श्रीमती दीप्ति बाई एवं चाइल्ड लाईन के टीम मेम्बर नेम्हस एक्का को फरसाबहार आईसीडीएस हेतु ड्यूटी लगाई गई है।
इसी प्रकार कंट्रोल रूम में 24 घंटे पाली-पाली में बाल विवाह की सूचना दर्ज करने तथा संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारियों को त्वरित सूचित करने हेतु सतेन्द्र सिंह मोबाईल नम्बर 9340113166, अरविन्द यादव मोबाईल नम्बर 9981949444, चन्द्रशेखर यादव मोबाईल नम्बर 7489888808, आशुतोष कुमार सोनी मोबाईल नम्बर 0770760781, भोजराज दिवाकर मोबाईल नम्बर 9340775265, आशीष कुमार गुप्ता मोबाईल नम्बर 7987993030, श्रीमती मेरी पुष्पा तिर्की मोबाईल नम्बर 8458978123 एवं श्रीमती सरिता भगत मोबाईल नम्बर 7828870552 ड्यूटी लगायी गई है।