सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव में मानसिक स्वास्थ्य शिविर आयोजित

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

कलेक्टर डॉ. रवि मित्तल के निर्देशानुसार जिले में समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में बारंबारता के आधार पर मानसिक रोग से प्रभावित व्यक्तियों के उपचार हेतु जिले के मानसिक स्वास्थ्य पेशेवारों के द्वारा शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 20 अप्रैल को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पत्थलगांव में शिविर आयोजन किया गया।

उक्त शिविर में 56 व्यक्तियों का मानसिक रोग से संबंधी स्क्रिीनिंग किया गया। स्क्रिनिंग के पश्चात 26 व्यक्ति का मानसिक रोग से प्रभावित मिले जिनमें मनोविदलता 05 बाईपोलर युज डिस्ऑर्डर 02 अवसाद 07 चिंता संबंधी विकार 05, नशा से संबंधी विकार 07 व्यक्तियों को उक्त शिविर में डॉ. डी. के. अग्रवाल ( मेडिसीन विशेषज्ञ, नोडल अधिकारी) एवं डॉ. अबरार खान ( मनोवैज्ञानिक सह कार्यक्रम समन्वयक (NMHP) के द्वारा चिकित्सकीय पद्धति से उपचार किया गया। कार्यक्रम को सफल संचालन में  विवेक कुजूर (सीनियर नार्सिग अधिकारी),  अविनाश द्विवेदी (सीनियर सचिवालय सहायक), निरंजन मानिक, (निगरानी एवं मूल्यांकन अधिकारी) ने कार्यक्रम के सफल संचालन में अपना मुख्य भूमिका निभायी है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!