पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को लिखा पत्र, नई ट्रेन चलने के संबंध में किया आग्रह

Advertisements
Advertisements

विंध्याचल कल्याण समाज की मांग को किया शामिल, दोनों राज्यों के नागरिकों की सुविधा पर दिया जोर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर रीवा (मध्यप्रदेश) से बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग (छत्तीसगढ़) होकर नागपुर (महाराष्ट्र) अथवा दुर्ग तक नई ट्रेन संचालन का आग्रह किया। उन्होंने पत्र में लिखा की दैनिक यात्री ट्रेन नं. 18247 / 18248 ( रीवा से विलासपुर ) को रीवा (म. प्र.) से दुर्ग (छ.ग.) तक विस्तारित करने का प्रस्ताव मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ के माननीय सांसदों एवं मेरे द्वारा प्रेषित किया गया था, किन्तु आपके पत्र दिनांक 07 फरवरी 2022 द्वारा अवगत कराया गया कि संचालन अधोसंरचना एवं अन्य कारणों से उक्त ट्रेन का विस्तार अभी संभव नहीं है पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि भविष्य में विस्तार एवं संचालन संबंधी इस महत्वपूर्ण विषय पर विचार किया जायेगा।

उल्लेखनीय है कि मध्यप्रदेश राज्य के विध्यांचल स्थित जिला रीवा, सीधी, सतना, शहडोल, सिंगरौली, उमरिया, अनूपपुर से बड़ी मात्रा में कर्मचारीगण अविभाजित मध्यप्रदेश के समय से छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर, दुर्ग, बस्तर संभाग के विभिन्न जिलों में सेवारत थे जो राज्य में ही कार्यरत है, आपसी रिश्तेदारी, व्यवसायिक, पर्यटन एवं धार्मिक, चिकित्सकीय दायित्वों के लिये भी दोनों राज्यों के निवासियों का आना जाना बना रहता है। अतः निवेदन है कि विध्यांचल कल्याण समाज छत्तीसगढ़ की मांग अनुसार व्यापक जनहित में रींवा (मध्यप्रदेश) से बिलासपुर, रायपुर दुर्ग (छत्तीसगढ़) होकर नागपुर (महाराष्ट्र) अथवा दुर्ग तक नई ट्रेन संचालन की अनुमति दी जाये।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!