अपराध की विवेचना में सूक्ष्म एवं गहन जाँच करने के लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एक दिवसीय प्रशिक्षण

Advertisements
Advertisements

जिले के थाना, चौकी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारी हुए सम्मिलित    

समदर्शी न्यूज़ जशपुर

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में जिले के विभिन्न थाना, चौकी में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक स्तर के पुलिस अधिकारियों का अपराध विवेचना के बारीकियों के संबंध में प्रशिक्षण सह बैठक लिया गया। इस बैठक में मुख्यतः अपराध जैसे गाली-गलौज, मारपीट, फोन पर धमकी देने के संबंध में विवेचना कार्यवाही, रोड एक्सीडेंट के मामलों में वाहनों की मैकेनिकल जॉंच पुलिस विभाग के एम.टी.ओ. से किया जाना बताया गया। अज्ञात वाहनों के द्वारा रोड एक्सीडेंट के मामलों में सीसीटीव्ही फूटेज के आधार पर वाहन एवं आरोपी की पतासाजी करने, मोटर एक्सीडेंट के मामलों में केन्द्रीय मोटर अधिनियम के तहत् दावा आपत्ति भेजने के संबंध में, शराब के नशे में वाहन चलाने संबंधी प्रकरण की विवेचना, महिला संबंधी अपराधों में त्वरित कार्यवाही करने, जाली दस्तावेज तथा जाली नोट जैसे मामलों में विवेचना तथा जप्ती कार्यवाही के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, मर्ग जॉंच के संबंध में विवेचना कार्यवाही, हत्या जैसे मामलों में विवेचना कार्यवाही इत्यादि के बारे में विस्तारपूर्वक एवं बारीकी से प्रशिक्षण देकर मार्गदर्शन देते हुये प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण दौरान वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रशिक्षक प्रवीण तिवारी सेवानिवृत्त उप पुलिस अधीक्षक एवं संजय सोनी शासकीय अधिवक्ता जशपुर के द्वारा सहायक उप निरीक्षकों को प्रषिक्षित किया गया। उक्त प्रशिक्षण में पुलिस अधीक्षक जशपुर विजय अग्रवाल (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन तथा विभिन्न थाना, चौकी से प्रशिक्षण में शामिल सहायक उप निरीक्षक उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!