दंतेवाड़ा की नक्सल घटना में शहीद हुए डीआरजी के जवानों को पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने दी श्रद्धांजली !

Advertisements
Advertisements

कांग्रेस की भूपेश सरकार की नीतियों पर भी उठाये प्रश्न, कहा भूपेश बघेल के पास लड़ने की कोई नीति नहीं

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, रायपुर

रायपुर : आज दंतेवाड़ा के अरनपुर में नक्सलियों द्वारा किये गये आईईडी ब्लास्ट को कायराना हरकत बताते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि दंतेवाड़ा के अरनपुर में पुलिस वाहन पर हमला करके नक्सलियों ने कायरता दिखाई है, इस हमले में शहीद हुए हमारे DRG के 11 वीर जवानों की शहादत को नमन करते हुए मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्माओं को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।

इसके साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की नीतियों पर कहा कि “फिर 11 घरों में मातम पसर गया, फिर भूपेश बघेल सिर्फ दुःख व्यक्त करते रह गये। आखिर कब तक छ:ग के बेटे ऐसे नक्सली हमलों का शिकार होते रहेंगे, यह कागज के शेर दाऊ भूपेश बघेल मंचों पर ही आक्रामक हो सकते हैं। जहाँ मैदान में लड़ाई लड़नी होती है वहां न तो इनके पास नीति है और न नेतृत्व है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!