भाजपाइयों के सवालों से घबराते हैं भूपेश बघेल, इसलिए उनसे नहीं करते है भेंट मुलाकात -बृजमोहन

April 26, 2023 Off By Samdarshi News

बृजमोहन अग्रवाल ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नहीं दिया पत्र का जवाब

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

रायपुर दक्षिण विधानसभा में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आयोजित भेट मुलाकात कार्यक्रम पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि उनका यह भेंट मुलाकात एक प्रायोजित कार्यक्रम था। जिसमें सभी पात्र पहले से तय थे। कौन सवाल पूछेगा, कौन नहीं पूछेगा यह सरकार ने तय कर रखा था। यह आयोजन आम जनता के लिए नहीं था। यह सिर्फ सरकार के चाटुकार अधिकारियों,कांग्रेसियों और उनके द्वारा पोषित लोगों के लिए ही था।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर अपने क्षेत्र की बात रखने पहुंचे सैकड़ों जनसेवक भाजपा कार्यकर्ताओं को बलात रोका गया। उनके साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यहार किया गया। थाने में जबरिया बिठाया गया। तब जाकर नाराज कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री को काला झंडा दिखाया।

बृजमोहन ने कहा कि कल पत्र लिखकर मैंने मुख्यमंत्री से आग्रह किया था कि विधानसभा क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, भाजपा की कार्यकर्ताओं एवं आमजनों को भेट मुलाकात आयोजन में पहुंचने से न रोका जाए। साथ ही शारदा चौक-तात्यापारा सड़क चौड़ीकरण, बूढ़ापारा-नेहरू नगर की बंद सड़क को प्रारंभ करने, स्काईवॉक पर जल्द निर्णय लेने, मठपुरैना 100 बिस्तर हॉस्पिटल, भाटागांव बस स्टेंड को व्यवस्थित करने, भाठागांव महाविद्यालय भवन, अमृत मिशन योजना जल्द पूर्ण करने, सड़को का निर्माण, नाला निर्माण, बूढ़ातालाब सहित स्मार्ट सिटी के भ्रष्टाचार सहित विभिन्न समस्याओं  से आपको अवगत कराया था। परंतु इस विषय पर आपने न कुछ कहा, न कोई जवाब दिया।

बृजमोहन ने कहा कि भेंट मुलाकात के नाम पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की है सरकारी नौटंकी ज्यादा दिन नहीं चलने वाली है। छत्तीसगढ़ की जनता अब उनके सरकार की चाल, चरित्र और चेहरे को पहचान चुकी है। बहरूपिया बनकर छत्तीसगढ़ को ठगने का उनका यह सिलसिला जल्द ही बंद होने वाला है।