11 जवानों की शहादत पर बोले बृजमोहन….11 जवानों की शहादत, सरकार के नक्सलियों के प्रति नरम रुख का परिणाम, इधर 11 जवान शहीद,उधर मुख्यमंत्री छप्पन भोग में व्यस्त

April 26, 2023 Off By Samdarshi News

नक्सली रोज ले रहे निर्दोषों की जान और मुखिया को दरबार लगाने से फुर्सत नहीं।

बृजमोहन ने कहा हमारे सचेत करने के बावजूद सरकार नक्सलवाद पर गंभीर नहीं।

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

दंतेवाड़ा के नक्सली हमले में 11 जवानों की शहादत पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व गृह मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह घटना निश्चित रूप से नक्सलियों का कायराना कृत्य है जो हमारे लिए अलार्मिंग है। उन्होंने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि हम प्रदेशवासियों की रक्षा के लिए दी गई इन वीरों की शहादत बेकार नहीं जाएगी निश्चित रूप से उन्हें कड़ा जवाब दिया जाएगा।

साथ ही बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह घटना छत्तीसगढ़ सरकार की लापरवाही का ही परिणाम है। हमने सरकार को लगातार नक्सलवाद के विषय पर गंभीर होने की हिदायत भी दी थी। बीते विधानसभा सत्र के दौरान भी हमें नक्सलवाद का मुद्दा उठाते हुए सरकार की तैयारियों को उनकी कार्यशैली को नाकाफी बताते हुए जानकारी सामने रखी थी। कुछ दिनों पहले विधायक के काफिले पर हमला भी हुआ था।

उन्होंने कहा कि यह पूरी घटना सुरक्षा में चूक का ही परिणाम है। क्योंकि फोर्स जब भी गुजरती है तो उसकी आगे ओपनिंग पार्टी चलती है। फिर भी यह बम ब्लास्ट की घटना हो गई। सरकार को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ में प्रतिदिन नक्सली मुखबिर के नाम पर एक हत्या करते हैं।बावजूद सरकार गंभीरता से उन घटनाओं को नहीं लेती। मुख्यमंत्री को दरबार लगाने से फुर्सत नहीं है और गृह मंत्री को छोटी सी भी जानकारी प्रदेश व नक्सलवाद पर नहीं है।

उन्होंने कहा कि साढे 4 साल में प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने नक्सलवादियों के खिलाफ एक भी बड़ी कार्यवाही नहीं की किसी भी कोर नक्सली को नहीं मार गिराया। नक्सलियों को मारने की खबर महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उड़ीसा से आती है परंतु छत्तीसगढ़ की सरकार जो नक्सलियों के प्रति नरम रुख अपनाए हुए हैं उसका ही परिणाम है कि हमारे जवान शहीद हो रहे हैं और जनता में भय व्याप्त है।

साथ ही उन्होंने कहा कि आईएएस, आईपीएस, आईएफएस अफसर छत्तीसगढ़ में ताश के पत्तों की तरह फेटे जा रहे हैं। किसी भी स्थान पर कार्य करते हुए जब उन्हें सब कुछ समझ आता है तब तक सरकार उनकी रवानगी तय कर देती है।

उन्होंने कहा कि चुनाव के पहले नक्सली इस तरह की घटनाएं करते आए हैं जिसे लेकर भी हमने सरकार को आगाह किया था। नक्सलियों में जब भय खत्म हो जाता है तब वे इस तरह की घटनाएं करते हैं। यह बम ब्लास्ट की घटना यह बता रही है कि छत्तीसगढ़ के नक्सलियों में भय कम हो गया है। ऐसे में सरकार को चाहिए की पूरी ताकत के साथ नक्सलियों के खिलाफ एक सूत्रीय अभियान चलाए कर उनकी संपूर्ण समाप्ति के लिए प्रयत्न करना चाहिए।

इधर 11 जवान शहीद,उधर मुख्यमंत्री छप्पन भोग में व्यस्त

वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ की रक्षा करते हुए हमारे 11 जवान दंतेवाड़ा में शहीद हो गए बावजूद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समारोह में मस्त रहें। उसके बाद उन्होंने छप्पन भोग करते हुए फोटो सोशल मीडिया में वायरल कराकर यह बता दिया कि वे कितने असंवेदनशील मुख्यमंत्री है।जबकि उन्हें चाहिए था कि कार्यक्रम तत्काल रद्द कर वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी जाए। बृजमोहन ने कहा कि पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल के निधन के बाद भारत सरकार ने 2 दिन का राजकीय शोक की घोषणा की है। जिसके तहत किसी भी तरह का समारोह यह सरकारी आयोजन नहीं किया जाना होता। सभी राज्य सरकारों को इस हेतु पत्र भी भेजा गया। इस राजकीय शोक के दौरान छत्तीसगढ़ की असंवेदनशील सरकार समारोह सार्वजनिक समारोह आयोजन करना सरकार की कुत्सित सोच को प्रदर्शित करता है।