पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पत्नी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के मामले में आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार, पारिवारिक विवाद में आरोपी ने घटना को दिया था अंजाम.

पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज एवं उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पत्नी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के मामले में आरोपी पति को किया गया गिरफ्तार, पारिवारिक विवाद में आरोपी ने घटना को दिया था अंजाम.

April 27, 2023 Off By Samdarshi News

चौकी कोतबा थाना बागबहार के ग्राम नया कोकियाखार का मामला, आरोपी पति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के उपरांत पत्नी के गुम हो जाने की रिपोर्ट स्वयं कराई थी दर्ज.

आरोपी ने स्वयं के बाड़ी में गढ्ढा खोदकर 10 दिन तक पत्नी की लाश को दफन कर दिया था, 10 दिवस पश्चात् शव को गढ्ढे से निकालकर पुवाल में ढककर जलाने के उपरांत अवशेष को फेंक दिया था पानी में,

आरोपी ने गुमराह करने हेतु मृतिका के पहने कपड़े को दूर जंगल में फेंक दिया था, घटना का खुलासा करने में फारेंसिक एक्सपर्ट तथा डॉग स्क्वायड की रही महत्वपूर्ण भूमिका,

आरोपी संतोष कुमार पैंकरा के विरूद्ध चौकी कोतबा में धारा 302, 201, 203 भादवि का अपराध पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : प्रकरण के विषय में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि संतोष कुमार पैंकरा उम्र 52 साल निवासी नया कोकियाखार चौकी कोतबा थाना बागबहार ने दिनांक 22 मार्च 2023 को चौकी में उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि दिनांक 19 मार्च 2023 के प्रातः में इसकी 47 वर्षीय पत्नी अपने मायके जाने के लिये घर से निकली है, जो मायके नहीं पहूंची है, आस-पास के ग्राम, रिश्तेदारी में पता-तलाश किये कुछ पता नहीं चला। प्रार्थी की रिपोर्ट पर गुम इंसान दर्ज कर विवेचना में लिया गया। उक्त गुम इंसान की पता-तलाश के दौरान परिजनों से पूछताछ करने पर पता चला कि गुमशुदा का विवाह संतोष कुमार पैंकरा से वर्ष 1985 में हुआ है एवं इसके 02 पुत्रियां हैं। गुमशुदा महिला का पुत्र नहीं होने से संतोष कुमार पैंकरा ने दूसरा विवाह किया है। विवाह के बाद से ही घरेलू बातों को लेकर संतोष कुमार पैंकरा अपनी पहली पत्नी को हमेशा लड़ाई-झगड़ा मारपीट किया करता था।

दिनांक 20 मार्च 2023 को संतोष कुमार पैंकरा अपने पहली पत्नी के मायके जाकर अपने साला को बताया कि उसकी दीदी दिनांक 19 मार्च 2023 को अपने मायके जाने के लिये घर से निकली थी, जो नहीं आने पर आस-पास रिश्तेदारों में पता-तलाश किये पता नहीं चला। परिजनों द्वारा पता-तलाश करने के दौरान एक जंगल में संतोष कुमार पैंकरा के पत्नी की साड़ी एवं अन्य कपड़े मिले।  तब संतोष कुमार पैंकरा की पुत्री ने उक्त कपड़े को पहचान लिया एवं उसे अपनी मां का होना बताया। संतोष पैंकरा द्वारा अपने परिजनों एवं पुत्री से पुलिस वाले डॉग से सुंघायेंगें, कहकर कपड़े को वहीं छोड़ दिया। 

विवेचना दौरान प्रकरण के संदेही संतोष कुमार पैंकरा को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर वह तरह-तरह की अलग-अलग बातें करता रहा। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ किया गया तो उसने बताया कि दिनांक 18 मार्च 2023 की रात्रि लगभग 10:30 बजे घरेलू बातों को लेकर अपनी पत्नी से लड़ाई-झगड़ा एवं वाद-विवाद हुआ एवं वह बेरहमी से हाथ, मुक्का से कई बार अपनी पत्नी के पेट में वारकर हत्या कर दिया। मृतिका के शव को घर के पास बाड़ी में कुछ गढ्ढा खोदकर पैरा गादा एवं लकड़ी के ढेर में छिपाकर 10 दिनों तक रखा था तथा 10 दिवस पश्चात् छिपाकर रखे शव के उपर पैरा गादा व लकड़ी डालकर आग लगाकर जला दिया एवं हड्डी तथा अवशेष को नाला में फेंकना बताया। भ्रमित करने के लिये मृतिका के कपड़े को बहालजोर राखत नाम का जंगल में फेंक दिया, जिसे जप्त किया गया है। विवेचना में फारेंसिक एक्सपर्ट तथा डॉग स्क्वायड की महत्वपूर्ण भूमिका रही। आरोपी संतोष कुमार पैंकरा उम्र 52 साल निवासी नया कोकियाखार चौकी कोतबा थाना बागबहार का कृत्य उपरोक्त धारा सदर का अपराध करना पाये जाने पर उसे दिनांक 26 अप्रैल 2023 को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।      

प्रकरण की विवेचना कार्यवाही एवं आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी बागबहार उनिरीक्षक बी.एन.शर्मा, हायक निरीक्षक नारायण प्रसाद साहू, आरक्षक 568 राजेन्द्र रात्रे, आरक्षक 475 फ्रांसिस बेक, आरक्षक 28 आकाश कुजूर एवं अन्य स्टॉफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।