लूट के 2 आरोपियों को थाना सूरजपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त बुलेट व मोटर सायकल सहित 2500/- रूपये नगदी किया गया जप्त.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 341, 392, 427, 34 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, सूरजपुर

सूरजपुर : प्रकरण के संबंध में पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीते दिन ग्राम खुखरी, चौकी बरिया थाना राजपुर, जिला बलरामपुर निवासी संदीप जायसवाल ने थाना सूरजपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 26 अप्रैल के रात्रि में अशोक साहू, संदीप साहू एवं एक अन्य व्यक्ति के द्वारा कर्मा चौक के पास पिक-अप वाहन को रोकवाकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट कर पिक-अप वाहन क्रमांक सीजी 15 ए 6889 के शीशा व टायर नलकी को तोड़फोड दिए और 2500/- रूपये लूट कर ले गए। रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 294, 506, 323, 341, 392, 427, 34 भादवि के अंतर्गत मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की सूचना पर पुलिस अधीक्षक सूरजपुर रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मधुलिका सिंह के मार्गदर्शन में थाना सूरजपुर पुलिस के द्वारा मामले की विवेचना करते हुए दबिश देकर आरोपी अशोक साहू पिता स्वर्गीय दीनानाथ साहू उम्र 35 वर्ष निवासी बड़कापारा सूरजपुर व संदीप साहू पिता राजकुमार साहू उम्र 18 वर्ष 6 माह निवासी महुआपारा सूरजपुर को पकड़ा। पूछताछ पर दोनों आरोपियों अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया।

आरोपियों के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त बुलेट व प्लेटिना मोटर सायकल व 2500/- रूपये नगद जप्त कर दोनों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में फरार 1 अन्य आरोपी की पतासाजी की जा रही है। इस कार्यवाही में थाना प्रभारी सूरजपुर प्रकाश राठौर, एसआई दिनेश साहनी, प्रधान आरक्षक राहुल गुप्ता, आरक्षक सत्यम सिंह, आरक्षक प्रदीप साहू व आरक्षक बृजभुवन सक्रिय रहे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!