मुख्यमंत्री के विवादित बयान पर गरमाई राजनीति, जशपुर जिला मुख्यालय में भी जला पुतला, बताया कंवर समाज का अपमान
November 23, 2021समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,
जशपुर : प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल के विवादित बयान पर प्रदेश की राजनीति गरमा गई है, भाजपा कार्यकर्ताओं ने बयान के विरोध में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुंतला फूंक बयान को कंवर समाज का अपमान करना बताया है।
जिला भाजपा मीडिया प्रभारी फैज़ान सरवर खान ने बताया की जशपुर के बस स्टैंड में भाजपा कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी किया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने भूपेश बघेल के बयान की घोर शब्दों में निंदा करते हुवे बयान को शर्मनाक बताया। भाजपा जिलाध्यक्ष रोहित साय और जिला पंचायत अध्यक्ष रायमुनि भगत ने भी मुख्यमंत्री के बयान पर रोष व्यक्त करते हुए निंदा की।
बयान की निंदा करते हुवे भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण कुमार राय ने कहा की मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान गैर जिम्मेदार बयान है,जो शब्दों का उपयोग भूपेश बघेल ने किया है इससे आदिवासी वर्ग के साथ साथ समूचा भाजपा कार्यकर्ता आहत है।
सांसद श्रीमती गोमती साय ने भूपेश बघेल के बयान पर आक्रोश व्यक्त करते हुवे कहा है कि मुख्यमंत्री के बयान ने कंवर समाज को ठेस पहुंचाया है। इस बयान से कंवर समाज की अवहेलना हुई है जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा घटना की निंदा करते हुवे सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अपने बयान के लिए माफी मांगनी चाहिए अन्यथा कंवर समाज आंदोलन का रुख एख्तियार करेगा।
जशपुर बस स्टैंड पुतला दहन कार्यक्रम में नितिन राय, शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, संतोष सिंह, गोविंद भगत, राजकपूर भगत, अरविंद भगत, आकाश गुप्ता, दीपक गुप्ता, मुकेश सोनी, सूरज सिंह, अनुज भगत, सगीर खान, सरस्वती भगत, आशु राय, पंकज गुप्ता, शम्भू कंसारी, इम्तियाज अंसारी, अभिषेक गुप्ता, बजरंग गुप्ता, कृष्णा गुप्ता, बेंजामिन कुजूर, अभ्युदय मिश्रा, राजेश सिन्हा, विनोद तिडू, चंदन गुप्ता, एवं कुनकुरी में हुए पुतला दहन कार्यक्रम में श्रीनायक मिश्रा,अमन शर्मा, राजकुमार गुप्ता, अमित मिश्रा, रंजीत सोनी, मोहित बंग, प्रणव जैन, राजेश ताम्रकर, संजय यादव, विकास नाग, दुर्गेश यादव, राजेन्द्र गुप्ता, रिक्की श्रीवास्तव, तरुण डनसेना, उत्तम विश्वकर्मा, सहित कार्यकर्ता उपस्थित थे।