थाना बालको पुलिस ने दो चोरियों का किया खुलासा : मोबाइल दुकान में चोरी और घर में रखी मोटर साइकिल चोरी के मामले का किया गया पर्दाफाश !

Advertisements
Advertisements

नाम आरोपी:-

राजेश टोप्पो पिता रामलाल टोप्पो उम्र 19 वर्ष सा. केशलपुर बालको, थाना बालको

अपराध क्रमांक- 146/2023 धारा 457, 380 भादवि

अपराध क्रमांक- 282/2023 धारा 379 भादवि

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, कोरबा

कोरबा : थाना बालको के प्रार्थी मो. अली पिता वाहिद अली उम्र 45 वर्ष सा. कैलाश नगर थाना बालको का दिनांक 12 फरवरी 2023 को रिपोर्ट दर्ज कराया था कि बीते रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा मोबाईल दुकान के सिट को तोड़कर अंदर घुस कर कुल 30,000/- रूपये का मोबाईल एवं हेडफोन आदि सामान को चोरी कर ले गया था। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 146 / 23 धारा 457, 380 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात चोरों की लगातार पतासाजी की जा रही थी एवं दिनांक 26 अप्रैल 2023 को साडा कालोनी बालको का प्रार्थी लखन लाल श्रीवास पिता स्व. मेलूराम श्रीवास उम्र 40 वर्ष सा. साडा कालोनी बालको थाना बालको के द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 26 अप्रैल 2023 के बीते रात्रि किसी अज्ञात चोर द्वारा घर के आंगन में रखे एक मोटर सायकल एच.एफ. डिलक्स क्रमांक सी.जी. 12 AY 3460 को चोरी कर ले गया है। जिसकी रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूध्द अपराध क्रमांक 282 / 23 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।

प्रकरण में अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री यू. उदय किरण से आवश्यक दिशा निर्देश प्राप्त किया गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा श्री विश्वदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बालको निरीक्षक सनत सोनवानी के नेतृत्व में बालको पुलिस टीम पता तलाश में लगी हुई थी। जिसे मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि राजेश टोप्पो निवासी केशलपुर बालको मोटरसाइकिल और मोबाइल बेचने की फिराक में इधर-उधर घूम रहा है। मुखबीर के बताए अनुसार पुलिस टीम के द्वारा राजेश टोप्पो ग्राम केशलपुर बालको को अभिरक्षा में लेकर बारिकी एवं हिकमत अमली के साथ पुछताछ किया गया। आरोपी पहले पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया बाद मोबाईल दुकान में अकेले व मोटर सायकल को एक नाबालिग़ बालक के साथ अपराध घटित करना स्वीकार किया, चोरी के मशरूका मोबाईल व मोटर सायकल को अपने घर में छिपा कर रखा था, जिसे पुलिस की टीम ने उसके घर से बरामद किया। आरोपी व विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक के विरूध्द अपराध धारा सदर का अपराध घटित करना सबुत पाये जाने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!