कलेक्टर रजत बंसल व सीईओ गोपाल वर्मा को दी गई भावभीनी विदाई

Advertisements
Advertisements

जिले को और तेजी से विकास की ओर ले जाने की  जरूरत :श्री बंसल

चुनौतियों से मिलती है सीख : श्री वर्मा

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित विदाई समारोह में कलेक्टर रजत बंसल व जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा को भावभीनी विदाई दी गई। राज्य शासन द्वारा कलेक्टर रजत बंसल की  नवीन पदाथपना मनरेगा आयुक्त के पद पर की गई है वहीं  जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा को कलेक्टर जिला  खैरागढ़- छुई खदान- गंडई पदस्थ किया गया है। विदाई समारोह में जिला प्रशासन की तरफ से कलेक्टर श्री बंसल व जिला पंचायत सीईओ श्री वर्मा को जिले में उनके कार्यकाल को यादगार बनाने के लिए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री बंसल ने कहा कि करीब 10 महीने जिले में कार्य करने का अवसर मिला लेकिन फील्ड में काम करते हुए लगभग  10 वर्ष हो गए। बलौदाबाजार -भाटापारा जिले को  अमूमन एक मुश्किल जिले के रूप में देखा जाता है जो मेरे दृष्टि से सही नही है। यहां रिसोर्स की कमी नही है जिसे विकास कार्यो में लगाने की जरूरत है ताकि और तेजी से जिले  का विकास हो। उन्होंने कहा कि जिले में सभी का सकारात्मक सहयोग मिला । आगे राज्य स्तर पर दायित्व निर्वाहन की जिम्मेदारी मिली है । नए दायित्व के  क्षेत्र में ज्यादा अनुभव नही है लेकिन यदि  सोच सही दिशा में हो तो  योजना का   क्रियान्वयन बेहतर हो सकता है। इस सोच से काम करने का प्रयास होगा।

जिला पंचायत सीईओ ने जिले में अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि जिले में काम सीखने का अवसर मिला। जिले में  चुनौतियों का सामना करते हुए उससे पार पाने की कोशिश सफल रही।  जिले के सभी अधिकारी -कर्मचारी अपने काम के प्रति  बेहद  सक्रिय हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने कहा कि दोनों अधिकारियों के सरल व सहज स्वभाव ने अधिकारी- कर्मचारी सहित लोगों को प्रभावित किया है। आवश्यकता आधारित कामों पर ज्यादा फोकस रहा है। सहयोगात्मक व्यवहार रहा है जो अधीनस्थ अधिकारियों  के लिए प्रेरणादायक है।

डीएफओ  श्री मयंक अग्रवाल, अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र गुप्ता,संयुक्त कलेक्टर श्री मिथलेश डोण्डे, एसडीएम बलौदाबाजार सुश्री रोमा श्रीवास्तव, एसडीएम भाटापारा श्री नरेन्द्र बंजारा, एसडीएम गिरौदपुरी श्री रामरतन दुबे,संयुक्त कलेक्टर श्री बजरंग दुबे सहित अन्य अधिकारियों ने भी अपने अनुभव साझा किए।

इन अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी सहित जिला पंचायत के अधिकारी- कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!