पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों को आकस्मिक आगजनी जैसे दुर्घटना से बचाव हेतु दिया गया प्रशिक्षण, फायर ब्रिगेड टीम जशपुर द्वारा पंप में रखे अग्निशमन यंत्र के उपयोग एवं प्रयोग के संबंध में कर्मचारियों को कराया गया अवगत

पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप में कार्यरत कर्मचारियों को आकस्मिक आगजनी जैसे दुर्घटना से बचाव हेतु दिया गया प्रशिक्षण, फायर ब्रिगेड टीम जशपुर द्वारा पंप में रखे अग्निशमन यंत्र के उपयोग एवं प्रयोग के संबंध में कर्मचारियों को कराया गया अवगत

April 30, 2023 Off By Samdarshi News

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : आज दिनांक 30 अप्रैल 23 को पुलिस अधीक्षक जशपुर डी. रविशंकर के दिशा निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप के मार्गदर्शन व रक्षित निरीक्षक विमलेश देवांगन के नेतृत्व में फायर ब्रिगेड टीम जशपुर द्वारा पुलिस कल्याण पेट्रोल पंप जशपुर में कार्यरत कर्मचारियों को आकस्मिक आगजनी से बचाव हेतु प्रशिक्षण दिया गया, एवं अग्निशमन यंत्र के प्रयोग के बारे में बताया गया। फायर ब्रिगेड टीम से सहायक उप निरीक्षक (एम) शिवशंकर सोनपाकर द्वारा आग के प्रकार, उन्हें बुझाने के तरीकों एवं अग्निशमन यंत्रो के प्रकार व आग के प्रकार के आधार पर अग्नि शमन यंत्रों के प्रयोग के संबंद्ध में विस्तार से बताया गया तथा प्रशिक्षण दौरान मौके पर ही पम्प कर्मचारियों से आग बुझवाकर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया।

आग बुझवाकर प्रायोगिक प्रशिक्षण दिया गया

प्रशिक्षण में फायर ब्रिगेड टीम से सैनिक वज्रनाथ यादव, देव कुमार पाठक, पतेश्वर पैकरा, सिहासन खलखो, बसंत राम, आयरिश तिर्की, विद्याधर यादव, राजीव भगत, अमृत निराला एवं मुकद्दर राम नायक का सराहनीय योगदान रहा