मन की बात का सौवा एपिसोड यादगार शहर जिला भाजपा ने किया व्यापक आयोजन, सौवें एपिसोड में मन की बात जन के साथ 135 करोड़ भारतीयों के साथ सीधा संवाद
April 30, 2023रायपुर शहर जिला के सैकड़ो बूथों में हजारों ने सुनी मन की बात प्रधानमंत्री का ऐतिहासिक संवाद
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर माह आखरी रविवार को रेडियो के माध्यम से देश के अलग अलग क्षेत्रो में उत्कृष्ठ योगदान देने वाले लोगो से ‘मन की बात’ कार्यक्रम के माध्यम से जनता से सीधा संवाद करते हैं आज प्रधानमंत्री ने रेडियो में “मन की बात” के 100 एपिसोड पूरे किए 30 अप्रैल को 100वें एपिसोड का प्रसारण किया गया इस एपिसोड को खास बनाने के लिए रायपुर शहर जिला भाजपा ने तमाम तैयारियाँ की थी परिणाम स्वरूप भाजपा रायपुर शहर जिला भाजपा ने लगभग 600 बूथों पर हजारों स्थानीय नागरिकों के साथ रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात सुनी ,
भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती भाई पटेल के नेतृत्व में मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक विधानसभा में 100 से अधिक स्थानों पर 100 स्थानीय सम्मानीय नागरिकों सहित सुना भाजपा ने पूर्व में ही योजना बना रखी थी कि शहर के अधिकांश बूथ में भाजपा के सभी वरिष्ठ नेतागण पहुँचेंगे और स्थानीय नागरिकों के साथ मन की बात सुनेंगे जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने कहा कि चूँकि यह 100वाँ संस्करण होगा इसलिए हर बूथ पर बूथ में निवासरत 100 प्रबुद्ध नागरिकों को ससम्मान निमंत्रित करने की योजना हमने बनाई थी जिसका सफलता के साथ निर्वहन किया गया रायपुर शहर जिला भाजपा चारो विधानसभाओ में 600 बूथों पर प्रधानमंत्री जी ने मन की बात कार्यक्रम सुनने की योजना बनाई थी मोदी जी मन की बात देश के आम नागरिकों के लिए शुरू की थी तो बूथ में निवासरत जितने नागरिक इसमे शामिल होंगे उतना ही कार्यक्रम की सार्थकता थी और हुआ भी ऐसा बूथों में आमजन मानस की स्वस्फूर्त उपस्थिति से प्रधानमंत्री की जनस्वीकार्यरता और लोकप्रियता दिखाई दी ,
मन की बात के जिला प्रभारी हरीश ठाकुर और सत्यम दुवा ने बताया कि मन की बात कार्यक्रम में रायपुर शहर जिला के विभिन्न मंडलों में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय सहित प्रदेश भाजपा के विभिन पदाधिकारी एवं नेताओ ने अलग अलग मंडलों के बूथों में उपस्थित रह कर नागरिकों के साथ मन की बात सुनी ,
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा विष्णुदेव साव ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम में उपस्थिति भारतीय समाज के जुड़ाव का प्रतीक है जैसे मोदी जी रेडियो के माध्यम से आमजन के साथ सीधा संवाद कर जुड़ते है यह वाकई प्रशंशनीय है हमें भी बूथों पर उपस्थित रहकर मन की बात सुनने से यह सीधा जुड़ाव महसूस हुआ है ,
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने भाठागांव लाखेनगर मंडल में उपस्थित रहकर सुनी मन की बात उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नेतृत्व अद्भुत और चमत्कारी है उन्होंने रेडियो को माध्यम बना कर भारत की आम जनता से सीधा संवाद स्थापित किया मन की बात के 100 संस्करण पूर्ण होना ऐतिहासिक अवसर है ।
रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी ने कहा कि मन की बात राष्ट्र समर्पित नागरिकों के प्रति सम्मान का उत्तम प्रयास है आज मन की बात का 100वां संस्करण की लोकप्रियता इससे भी पता चलती है की भारत सहित अन्य देशों में भी इसका सीधा प्रसारण सुना जाता है ।
पूर्व मंत्री राजेश मूणत द्वारा पश्चिम विधानसभा में निवासरत बूथ के विशिष्ट जनों का शॉल श्रीफल और मोमेंटो देकर सम्मानित भी किया गया प्रत्येक बूथ में प्रभारी बनाए गए थे जिन्होंने उपस्थित बूथ के विशिष्ट नागरिकों का सम्मान किया राजेश मूणत ने कहा कि मोदी जी ने अंतिम पायदान के नागरिकों को राष्ट्रीय अंतराष्ट्रीय मंच में सम्मानित करने मन की बात जैसा उत्कृष्ट मंच बनाया उनकी यह पहल स्वागत योग्य है ।
पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री विष्णुदेव साव बूथ नं 86 तेलीबांधा मंडल , सांसद सुनील सोनी बूथ नं. 268 लालपुर पार्षद रवि ध्रुव , पूर्व मंत्री विधायक बृजमोहन अग्रवाल बूथ नं 203 भाठागांव लाखेनगर मंडल , पूर्व मंत्री राजेश मूणत बूथ नं. 206 डी. डी. नगर मंडल , पूर्व विधायक श्रीचंद सुन्दरानी बूथ क्रमांक 85 हनुमान मंदिर के पास शक्ति नगर , प्रदेश मंत्री किशोर महानंद बूथ क्रमांक 62 महात्मा गाँधी वार्ड जयहिंद चौक , प्रदेश कोषाध्यक्ष नंदन जैन साहू बस्ती अमलीडीह , पूर्व विधायक नंदकुमार साहू बजरंग मानस भवन अछोली बीरगांव , संजय श्रीवास्तव श्यामा प्रसाद मुखर्जी चौक जवाहर नगर मंडल , सच्चिदानंद उपासने , नरेश गुप्ता , अमित साहू , अमित चिमनानी , नालिनेश ठोकने , रजनीश शुक्ला , अवधेश जैन , राजीव अग्रवाल , अशोक पाण्डेय , मोतीलाल साहू , दीपक म्हस्के , मीनल चौबे , प्रफुल्ल विश्वकर्मा , सुभाष तिवारी गुंजन प्रजापति केदारनाथ गुप्ता , चन्नी वर्मा , मोहन एंटी सहित प्रदेश के अन्य पदाधिकारीयो ने विभिन्न मंडलों में उपस्थित रहकर मन की बात जन के साथ सुनी ।