जशपुर : आम नागरिक, युवा, बच्चे, महिलाएं और अधिकारियों-कर्मचारियों ने बोरे बासी खाकर मनाया श्रमिक दिवस

जशपुर : आम नागरिक, युवा, बच्चे, महिलाएं और अधिकारियों-कर्मचारियों ने बोरे बासी खाकर मनाया श्रमिक दिवस

May 1, 2023 Off By Samdarshi News

छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, बासी खाए ले तबियत रथे बढ़िया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर : मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आव्हान पर श्रमवीरों के सम्मान में आज बोरे-बासी तिहार मनाए जा रहे हैं। श्रमिक दिवस पर जिले के अधिकारी-कर्मचारी जनप्रतिनिधियों, आम नागरिक, युवा, बच्चे, गौठान के स्व सहायता समूह की महिलाए, व्यापारी, दुकानदार सहित अन्य लोगों ने भी बोरेबासी खाकर अपने आहार और संस्कृति के गौरव की अनुभूति को व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जशपुर जिला समन्वयक नरेन्द्र सिन्हा, बगीचा एसडीएम आर.पी.चौहान, उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवायें डॉ. ए.के.मरकाम, जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर की सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार और बेटा प्रखर ने भी श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान बढ़ाया और सभी को बोरे-बासी खाने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया, बासी खाए ले तबियत रथे बढ़िया।

जिला जनसंपर्क कार्यालय जशपुर की सहायक जनसंपर्क अधिकारी श्रीमती नूतन सिदार और बेटा प्रखर ने भी श्रमिक दिवस के अवसर पर बोरे बासी खाकर श्रमिकों का सम्मान बढ़ाया