जशपुर : छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

जशपुर : छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कार्यशाला का हुआ आयोजन

May 1, 2023 Off By Samdarshi News

छूटे हुए सभी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाएं एवं लाभ के बारे में हितग्राहियों को दें जानकारी- सीईओ श्री जितेंद्र यादव

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर, आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजनान्तर्गत जिले में छूटे हुए हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु कलेक्टर डॉ रवि मित्तल के निर्देशानुसार कलेक्टोरेट के  मंत्रणा सभा कक्ष में कार्यशाला का आयोजन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र यादव की अध्यक्षता में किया गया।

जिले में कुल 897583 बनाये जाने थे जिसमें से 646429 बना चुके है एवं अभी भी 245701 हितग्राहियों का बनाया जाना शेष है। विकासखण्वार जशपुर में 25265, मनोरा 21508, दुलदुला. 13320, फरसाबहर 30282. कांसाबेल 18333 कुनकुरी 24452, बगीचा. 58755 एवं पत्थलगांव में 53736 हितग्राहियों के कार्ड बनाये जाने है। ग्राम वार हितग्राहियों की संख्या के अनुपात में ग्रामीण उद्यमी वी०एल०ई एवं मितानिनों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमें  2 माई 2023 से कार्ड बनाने का समय सारणी ग्राम वार प्रदाय किया गया है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के द्वारा दो माह के अंदर सभी हितग्राहियों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देश दिया गया साथ ही बैठक में लोगों का आयुष्मान कार्ड की लाभ के बारे में हितग्राहियों को जानकारी प्रदाय करने हेतु निर्देशित किया गया। जिला परियोजना समन्वय आयुष्मान भारत के द्वारा कार्यशाला में छूटे हुए हितग्राहियों की सूची ऑनलाइन पोर्टल से डाउनलोड करने एवं सूची सूची प्रिंट करके मितानिन के प्रदाय करने साथ ही मिनिनो को एकत्रित करने हेतु कार्यशाला में विस्तार से जानकारी प्रदाय किया गया। साथ ही सेतु पोर्टल से कार्ड डाउनलोड करने एवं जिनका कार्ड बन गया है, उनका ऑनलाइन पोर्टल में आयुष्मान कार्ड इन्द्राज करने का ऑनलाइन प्रशिक्षण प्रदाय किया गया। कार्यशाला में श्री विश्वजीत पंडा विवेक सिंह के द्वारा सभी वी.एल.ई. आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु निर्देश प्रदाय करते हुए प्रत्येक दिवस शाम 8 बजे ऑनलाईन मीटिंग आयोजन कर समीक्षा करने एवं कार्य मे होने वाली समस्याओं की जानकारी लिया जाना तय हुआ इस कार्यक्रम में सभी क्योस्क ऑपरेटर एवं बी.एल. ई. उपस्थित रहे ।

ज्ञात हो कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना से पात्रता अनुसार 5 लाख एवं 50 हजार तक निःशुल्क चिकित्सा सुविधा का लाभ ले सकते है। साथ ही विशेष चिन्हांकित बीमारी के इलाज हेतु 20 लाख रुपये तक आयुष्मान कार्ड से लाभ ले सकते है। जिले में 1 जनवरी 2023 से अप्रैल 2023 तक कुल 13672 हितग्राहियों के द्वारा कुल राशि 137898882 का निःशुल्क ईलाज अलग-अलग चिकित्सालयो से प्राप्त किया है।