जशपुर : कलेक्टर जनदर्शन में 14 आवेदन प्राप्त हुए, कलेक्टर ने आवेदनों का अवलोकन कर संबंधित विभाग को आवश्यक करवाई कर निराकरण के दिए निर्देश

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर, कलेक्टर  जनदर्शन कार्यक्रम में 14 आवेदन प्राप्त हुए।  कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने जिले के विभिन्न दूरस्थ क्षेत्रों से आए लोगों से बारी-बारी से मुलाकात कर उनकी समस्याओं, शिकायतों और आवश्यकताओं को सुना। जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से आए सभी आवेदकों की समस्याओं को उन्होंने पूरी गंभीरता व विनम्रता से सुनते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए हैं।

आज के जनदर्शन में  पानी की समस्या, जमीन रजिस्ट्री, राशन कार्ड,  सांप काटने की मृत्यु पर क्षतिपूर्ति मांग, पट्टे दिलाने, जाति प्रमाण पत्र बनाने, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नर्सिंग स्टाफ एवं चौकीदार की मांग, मितानिन में कार्य करने हेतु आवेदन, पेंशन प्रकरण एव राजस्व प्रकरण जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर  ने सभी आवेदन   का  गंभीरता से अवलोकन कर  संबंधित  विभाग को निराकरण करने निर्देशित किया ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!