हाट बाजार क्लीनिक योजना को पुनः मिली 5 नई एम्बुलेंस,संख्या बढ़कर हुई 10 : जिला पंचायत अध्यक्ष ने हरी झंडी दिखा कर किया रवाना,जिला खनिज न्यास से मिली है एम्बुलेंस

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बलौदाबाजार

छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य संस्थाओं को सुदृढ करने की पहल अंतर्गत मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना हेतु जिला खनिज न्यास निधि से एक बार पुनः 5 नई एंबुलेंस प्राप्त हुई हैं। आज जिसका शुभारंभ जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राकेश वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पूर्व में डीएमएफ के माध्यम से 5 एंबुलेंस हाट बाजार क्लीनिक को प्राप्त हुई थीं जिनको मिलाकर अब कुल संख्या 10 हो गई हैं। जिससे अब दूर गावों तक पहुँच बढ़ेगी एवं ग्रामीण लोगों को इसका सीधा लाभ मिलेगा। इस संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम पी महिस्वर ने बताया की उक्त एंबुलेंस जिला प्रशासन द्वारा डीएमएफ फंड से स्वीकृत राशि के माध्यम से खरीदी गई हैं। जिले के पांच विकासखंडों में कुल 60 हाट बाजार क्लिनिक कार्य करने लगेंगे जो पूर्व में 30 हुआ करते थे अर्थात अब दुगुनी क्षमता से कार्य होगा। इसमें प्रत्येक विकासखंड में 12-12 हाट बाजार क्लीनिक लगाए जाएंगे. मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में लगने वाले स्थानीय बाजारों में मोबाइल मेडिकल टीम के माध्यम से स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जाती है। इस टीम में चिकित्सा अधिकारी,फार्मासिस्ट,मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट तथा स्टाफ नर्स अपनी सेवाएं देते हैं। हाट बाजार क्लीनिक योजना में मलेरिया,वी डी आर एल, टीबी,हिमोग्लोबिन,शुगर रक्तचाप, सिकलिन,एचआईवी नेत्र परीक्षण जैसी आवश्यक जाँच के साथ-साथ आवश्यक दवाइयां नि:शुल्क प्रदान की जाती हैं। जिले में अब तक एक लाख 42 हज़ार 5 सौ 35 लोगों ने योजना का लाभ लेते हुए हाट बाजार की ओपीडी में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवाया है। इस मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि गण,डीपीएम अनुपमा तिवारी सहित विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी गण बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!