जशपुर जिले के महत्वपूर्ण समाचार संक्षेप में..

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

श्रम विभाग द्वारा संचािलत विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत हितग्राहियों को सहायता राशि की गई वितरित

जशपुर. छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के तहत् हितग्राहियों को लाभांवित किया जा रहा हैं। श्रम पदाधिकारी श्री आजाद सिंह पात्रे ने बताया कि भगिनी प्रसूति सहायता योजना अंतर्गत 19 हितग्राहियों को 10 हजार  के मान से कुल 01 लाख 90 हजार रूपये राषि प्रदान की गई। इसी प्रकार असंगठित कर्मकार मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत ग्राम चेलीटागर टोली मृतक गुप्तेश्वर पिता फीरू एवं ग्राम गुटरी के मृतक ब्रिजिट एक्का पिता ग्रेगोरी को एक-एक लाख रुपए की सहायता राषि प्रदान की गई है। साथ ही मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु एवं दिव्यांग सहायता योजना अंतर्गत मृतक गिरधर सिंह पिता रामकुमार, साहीडाड, सरबकोम्बो एवं मृतक सिरमती बाई पति मोहन साय, गारीघाट, फरसाबहार कुल 04 हितग्राहियों के उत्तराधिकारी को  1 लाख के मान से कुल  4 लाख रुपये से लाभांवित किया गया है। श्रमपदाधिकारी श्री पात्रे ने बताया कि पंजीकृत श्रमिक को भगिनी प्रसुति सहायता योजनांतर्गत प्रथम दो बच्चों हेतु राशि 10,000 रूपये एवं असंगठित कर्मकार मृत्यु, दिव्यांग सहायता एवं मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक मृत्यु दिव्यांग सहायता योजनांतर्गत सामान्य दुर्घटना मृत्यु पर राशि 1 लाख रूपये प्रदाय किये जाने का प्रावधान है। उन्होनंे  हितग्राहियों से अपील की है कि श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ लेने हेतु श्रम विभाग, लोक सेवा केन्द्र या व्हीएलई में दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपना पंजीयन कराएं जिससे पात्रता के श्रेणी में संचालित योजनाओं से लाभांवित किया जा सके।

सड़क दुर्घटना के एक मामले में प्रभावित परिजन हेतु 25 हजार की सहायता राशि स्वीकृत

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल के निर्देशन में पत्थलगांव एसडीएम द्वारा सड़क दुर्घटना के एक मामलेे में प्रभावित परिजन हेतु 25 हजार रुपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। जिसमें रायगढ़ जिले तहसील ढोढ़ागांव निवासी मृतक फिलमोन टोप्पो पिता नैहर साय की मृत्यु 20 मई 2021 को  हो जाने पर मृतक के निकटमत वारिस मृतक की पत्नी श्रीमती निर्मला टोप्पो को यह राषि प्रदान की गई है।

छात्र दुर्घटना बीमा के अन्तर्गत एक छात्रा की आसमायिक मृत्यु हो जाने पर प्रभावित परिजन हेतु 1 लाख रुपए राषि प्रदान की गई

जशपुर. कलेक्टर श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने आज छात्र दुर्घटना  बीमा के तहत् दुलदुला विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय करडेगा की छात्रा स्व. मेनका बाई पिता श्री हिम्मत  कुमार यादव की मृत्यु  कुंए में डूबने से आकस्मिक मृत्यु हो जाने पर मृतिका के पिता श्री हिम्मत कुमार यादव ग्राम करडेगा  को 1 लाख रुपए की राषि प्रदान किया।

जिला स्तरीय औद्योगिक विकास सेमीनार एवं संगोष्ठी कार्यक्रम 24 नवम्बर को

जशपुर. कलेक्टर रितेश कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में 24 नवम्बर को दोपहर 12 बजे से  जिला स्तरीय औद्योगिक विकास सेमीनार एवं संगोष्ठी  का आयोजन कलेक्टोरेट कार्यालय के मंत्रणा सभाकक्ष में आयोजित किया जा रहा है।  जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक ने बताया कि सेमीनार में नव उद्यमी व्यापारीगण तथा शिक्षित बेरोजगार को औद्योगिक नीति 2019-24 एवं विभागीय योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित होकर योजनाओं के संबंध में जानकारी लेते हुए लाभ उठाने का आग्रह किया है।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!