जशपुर जिले में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 13 मई को

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

जशपुर // छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग मंत्रालय महानदी भवन के निर्देशनुसार 13 मई 2023 दिन शनिवार को नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। नेशनल लोक अदालत के सफल संपादन हेतु जशपुर जिला के राजस्व न्यायालयों में खण्डपीठ की स्थापना की गई है।नेशनल लोक अदालत के अन्तर्गत कलेक्टर के न्यायलय, में कलेक्टर जशपुर न्यायालय कक्ष, अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जशपुर का न्यायालय कक्ष, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुनकुरी का न्यायालय कक्ष, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व फरसाबहार का न्यायालय कक्ष, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा का न्यायालय कक्ष, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पत्थलगांव का न्यायालय कक्ष में आयोजित होंगे।

इसी तरह तहसीलदार जशपुर के न्यायालय कक्ष, तहसीलदार मनोरा के न्यायालय कक्ष, तहसीलदार दुलदुला के न्यायालय कक्ष, तहसीलदार कुनकुरी के न्यायालय कक्ष, तहसीलदार फरसाबहार के न्यायालय कक्ष, तहसीलदार कांसाबेल के न्यायालय कक्ष, तहसीलदार बगीचा के न्यायालय कक्ष, तहसीलदार सन्ना के न्यायालय कक्ष, तहसीलदार पत्थलगांव के न्यायालय कक्ष, तहसीलदार बागबहार के न्यायालय कक्ष, नायब तहसीलदार जशपुर के न्यायालय कक्ष, नायब तहसीलदार कुनकुरी के न्यायालय कक्ष, नायब तहसीलदार बगीचा के न्यायालय कक्ष, नायब तहसीलदार पत्थलगांव के न्यायालय कक्ष, में आयोजित होगा। जिसमें राजस्व अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के अन्तर्गत विधि द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, नेशनल लोक अदालत में राजस्व, दाण्डिक, भू-अर्जन, आर. बी. सी. 6-4 एवं विविध प्रकरणों का निराकरण करेंगे।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!