कलेक्टर डॉ भुरे कनकी में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता कार्यशाला में अपने अनुभवों को शेयर किए

कलेक्टर डॉ भुरे कनकी में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता कार्यशाला में अपने अनुभवों को शेयर किए

May 5, 2023 Off By Samdarshi News

आत्मविश्वास और प्रबल इच्छाशक्ति से सफलता मिलना संभव: कलेक्टर

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, रायपुर

कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर नरेंद्र भुरे ने आज यहां अपने भ्रमण के दौरान खरोरा तहसील के विभिन्न विकास कार्यों का  अवलोकन किया। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कनकी में आयोजित मानसिक स्वास्थ्य जागरुकता कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रुप में शामिल  हुए।

उन्होंने स्कूली बच्चों को संबोधित करते हुए अपने स्कूली और महाविद्यालयीन जीवन तथा कठिन परीक्षा के संघर्षों के अनुभव शेयर किए।

कलेक्टर डॉ भुरे ने बच्चों से कहा कि दृढ़ इच्छाशक्ति और आत्मविश्वास से मेहनत करने पर सफलता अवश्य मिलती है। हमें आज प्रौद्योगिकी के युग में नित नवीन तकनीकों को भी सीखना होगा। उन्होंने कहा कि मानसिक रुप से स्वस्थ रहने के लिए खेल, योग आदि भी जरुरी आयाम है। इस अवसर पर जिला पंचायत रायपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, सहायक कलेक्टर श्री जयंत नहाटा, स्कूल के शिक्षक- शिक्षिका एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित थे।