बहुप्रतीक्षित लवाकेरा तपकरा कुनकुरी सड़क मार्ग का हुआ भूमिपूजन, अब जल्द शुरू होगा निर्माण, स्टेट हाइवे की गुणवत्ता को खुद देखें ग्रामीण – संसदीय सचिव यूडी मिंज

November 24, 2021 Off By Samdarshi News

6183.45 लाख रू. की लागत से बनेगा 40.6 किमी स्टेट हाइवे

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो,

जशपुर:- छत्तीसगढ़ और ओडिशा को जोड़ने वाली बहुप्रतीक्षित मुख्य सड़क कुनकुरीतपकरालवाकेरा का आज क्षेत्र ऊर्जावान विधायक एवं इंजी. यू . डी . मिंज जी विधायक, संसदीय सचिव छ.ग. शासन ,वाणिज्य कर (अबकारी) वाणिज्य एवं उद्योग विभाग शासन के  के मुख्य आतिथ्य में उनके कर कमलों से भूमि पूजन किया।

छ.ग.शासन लोक निर्माण विभाग संभाग जशपुर अंतर्गत कुनकुरी- तपकरा -लावाकेरा मार्ग उन्नयन कार्य भूमि पूजन के प्रारंभ किया गया इस सड़क मार्ग की लंबाई 40.6 किलो मीटर है। छत्तीसगढ़ सरकार ने विधायक के माँग पर  बजट वर्ष 2021-22  में  सड़क निर्माण के लिए लागत राशि 6183.45 लाख रू. स्वीकृत किया है।

लवाकेरा कुनकुरी मार्ग का इस मार्ग में प्रतिदिन हजारों गाड़ियों का गुजरना होता है जिससे सड़क किनारे रहने वाले को वाहनों के चलने से उड़ती धूल सहित स्वास सम्बंधित समस्याओं का सामना करना पड़ता है। विगत कई सालों से अधूरे पड़े  सड़क की वजह से स्टेट हाइवे में चलने वाली भारी गाड़ियों के कारण स्टेट हाइवे सड़क दुर्दशा का शिकार हो गया जिसे देखते हुए विधायक यू डी मिंज ने उच्च गुणवत्ता वाली सड़क निर्माण के लिए मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन को पत्र लिखा था जिसके बाद पिछले बजट सत्र में 6183.45 लाख रुपये उक्त सड़क के लिए मुख्यमंत्री द्वारा जारी किया गया!!

चूंकि उक्त सड़क के बन जाने से न सिर्फ नागलोक वासियों को बल्कि जिले तथा अन्यत्र जिले के वासियों को उसका सीधा लाभ मिलने लगेगा सड़क के निर्माण में गुणवत्ता का निर्माण कम्पनी द्वारा रखा जाए इसके लिए विधायक सड़क निर्माण के रास्ते पड़ने वाले सभी ग्रामों के वासियों से अपील किया है कि आपके ग्राम से गुजरने वाली उक्त सड़क में गुणवत्ता को खुद देखें ।अच्छी सड़क बने इसके लिए आप सभी शासन प्रशासन को सहयोग दीजिये।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय साय  अध्यक्ष जनपद पंचायत फरसाबहार विशिष्ट अतिथि के रूप में विष्णु कुलदीप सदस्य ,जिला पंचायत जशपुर नवीना पैंकरा,सदस्य, जिला पंचायत जशपुर ,श्रीमती नीतु जायसवाल सदस्य जनपद पंचायत फरसाबहार, मनोज सागर यादव  जिलाध्यक्ष भा.रा. कां . जिला जशपुर, पिंटू यादव निरंजन ताम्रकार ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी फरसाबहार, श्रीमती मीणा देवी सरपंच  ग्राम पंचायत तपकरा भी इस गरिमामयी कार्यक्रम में उपस्थिति रहे।