सुविधा एवं संसाधन की कमी नहीं होगी, खिलाड़ी खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें – कलेक्टर
May 8, 202321 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर शुभारंभ
समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा
कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज जिले में 8 मई से 28 मई तक 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ बास्केटबॉल मैदान जांजगीर में किया। इस दौरान कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और बालिकाओं तथा महिला प्रशिक्षकों की सरहाना की। उन्होंने कहा कि आमतौर पर खेल मैदान में बालिकाएं सामने नहीं आ पाती यहां अत्यंत खुशी की बात है कि उनकी सहभागिता बराबर है। उन्होंने कहा कि मैंने 5-6 जिलों में काम किया है, परंतु खेल के प्रति जो लगन व जज्बा इस जिले में हैं वह अन्यत्र देखने नहीं मिलता। कलेक्टर ने खिलाड़ियों से कहा कि खेलों के लिए मूलभूत सुविधा एवं संसाधन की कमी नहीं होगी, खिलाड़ी अपने उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन कर अपने माता-पिता, जिला, राज्य एवं देश का नाम रोशन करें। जिले में खेल अधोसंरचना एवं खिलाड़ियों की सुविधा विस्तार हेतु हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर ने इस अवसर पर शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को खेल सामग्रियों का वितरण भी किया। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया के तहत हॉकी मैदान को विकसित किया जा रहा है तथा एस्ट्रो टर्फ का भी प्रस्ताव भेजा गया है। अन्य खेलों के लिए भी पर्याप्त संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं। इस अवसर पर नगर पालिका परिषद जांजगीर नैला के अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़वाल प्रमुख अतिथि थे।
नगर पालिका अध्यक्ष श्री भगवानदास गढ़वाल ने कहा कि यह समर कैंप खिलाड़ियों को उनकी प्रतिभा विकसित करने में मदद करेगा। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए सभी खिलाड़ी के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी। जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद सिंह बैस ने ग्रीष्मकालीन खेल शिविर के आयोजन संबंधी भूमिका रखी और बताया कि आज से 28 मई तक विभिन्न खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस अवसर पर नगर पालिका नेता प्रतिपक्ष हितेश यादव, पार्षद विक्की सिंह, जिला हाकी संघ के अध्यक्ष गोपेश्वर कहरा, जिला हैंडबॉल संघ के अध्यक्ष जितेंद्र तिवारी, कराते संघ अध्यक्ष वरुण पांडेय, नेटबाल संघ के सचिव राजेश राठौर, वरिष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ी अजय केशरवानी, नोडल अधिकारी नवागढ़ अशोक साह, नोडल अधिकारी पामगढ़ दिनेश रात्रे नोडल अधिकारी बम्हनीडीह विष्णु यादव, नोडल अधिकारी अकलतरा चंद्रशेखर महतो, नोडल अधिकारी बलोदा प्रीतम गढ़वाल, योग संघ तेजेश्वरी राठौर हॉकी संघ राजू सिंह, सचिव राकेश गढ़वाल, अजीत गढ़वाल बास्केटबॉल प्रशिक्षक सुशील साहू, दिलेश्वर सूर्यवंशी, हैंडबॉल प्रशिक्षक गौरव कटकवार फुटबॉल प्रशिक्षक राहुल सिंह वासु राठौर अनीश शर्मा ,कराटे प्रशिक्षक उपेंद्र प्रधान, नेटबॉल प्रशिक्षक शैलेंद्र कहरा, योगा प्रशिक्षक कुमारी अंजलि जायसवाल, हैंडबॉल खो-खो वरिष्ठ खिलाड़ी विकास कुमार व्यायाम शिक्षक बसंत टंडन सुदीप कुमार केवट, प्रीतम गढ़वाल व्यायाम शिक्षक कुमारी गीता बरेठ, प्रवीण राठौर सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।