आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने 8 सूत्रीय मांगों को लेकर निकाली रैली, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
October 23, 2021मांगो पूरी न होने पर आंदोलन का होगा विस्तार, भाजपा ने दिया समर्थन
सागर जोशी, समदर्शी न्यूज
कुनकुरी. छत्तीसगढ़ आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ जिला जशपुर के मार्गदर्शन में अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विकासखण्ड मुख्यालय कुनकुरी में रैली निकाली गई जिसमें विकासखण्ड की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका सम्मिलित हुए। आंदोलन कर रही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं ने अपनी 8 सूत्रीय मांगों से संबंधित प्रधानमंत्री भारत सरकार एवं मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के नाम ज्ञापन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कुनकुरी को सौंपा। निकाली गई रैली जनपद पंचायत कुनकुरी के परिसर से प्रारंभ होकर नगर के मुख्य मार्गो से होकर एसडीएम कार्यालय तक पहूंची जहां पर ज्ञापन दिया गया। इसके उपरांत रैली वापस जनपद पंचायत परिसर पहूंची जहां संघ के पदाधिकारियों द्वारा अपना संबोधन दिया गया। ज्ञापन की प्रतिलिपि केन्द्रीय महिला बाल विकास मंत्री, महिला एवं बाल विकास मंत्री छत्तीसगढ़ शासन, विभागीय सचिव नई दिल्ली एवं नवा रायपुर छत्तीसगढ़ को दी गई है। संघ की प्रांताध्यक्ष को भी ज्ञापन की प्रतिलिपि प्रेषित की गई है।

आठ सूत्रीय मांगों का विवरण
1 शिक्षाकर्मियों की तरह आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिकाओं को भी शासकीय कर्मचारी घोषित किया जाये।
2 जीने लायक वेतन कम से कम मध्यप्रदेश की तरह 10 हजार रूपये स्वीकृत किया जावे तथा चुनावी घोषणा पूर्ण की जावें।
3 मिनी आंगनबाड़ी को पूर्ण आंगनबाड़ी बनाया जाये।
4 सुपरवाईजर के रिक्त पदों को शतप्रतिशत वरीष्ठता क्रम में कार्यकर्ताओं से ही शीघ्र भरा जाये।
5 कार्यकर्ता के रिक्त पदों को सहायिकाओं से ही भरा जाये, 25 प्रतिशत के बंधन को समाप्त किया जाये।
6 मासिक पेशन, ग्रेजूवेटी, समूह बीमा का लाभ दिया जाये।
7 मोबाईल नेट चार्ज और मोबाईल भत्ता दिया जाये, तब तक मोबाईल में कोई कार्य न लिया जाये।
8 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की सेवा के दौरान असामयिक मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाये।
दिये गये ज्ञापन में पूर्व में दिये गये ज्ञापनों का उल्लेख करते हुए लिखा गया है कि इन मांगों के पूर्ति के लिये विभाग संचालक को 22 सितम्बर 2021 को भी ज्ञापन देकर स्मरण कराया गया था। इसी दिवस वृक्ष लगाकर 26 सितम्बर 2021 को कोविड़ 19 वेक्सीन कैम्प, 2 अक्टूबर 2021 से जनप्रतिनिधियों से सम्पर्क कर ज्ञापन के माध्यम से संदेश पहूंचाया गया किन्तु आवश्यक पहल नही होने के कारण बाध्य होकर आज 23 अक्टूबर शनिवार को विकास खण्ड मुख्यालय स्तर पर ध्यानाकर्षण धरना रैली का आयोजन कर ज्ञापन दिया गया है। ज्ञापन में आगामी पर्व का उल्लेख करते हुए मांगे शीघ्र पूरी करने का निवेदन किया गया है।

मांगें पूरी न होने पर आंदोलन की आगामी रूप रेखा का भी उल्लेख किया गया है। 1 नवम्बर को छत्तीसगढ़ स्थापना के दिन जिला स्तर पर धरना रैली का आयोजन, 10 नवम्बर को सरगुजा संभाग स्तर पर, 13 नवम्बर को बिलासपुर संभाग स्तर पर, 22 नवम्बर को दुर्ग, 25 नवम्बर को बस्तर तथा 30 नवम्बर को रायपुर संभाग में धरना रैली का आयोजन किया जायेगा। 10 दिसम्बर 2021 शहीद वीर नारायण सिंह बलीदान दिवस के दिन से 16 दिसम्बर 2021 तक राजधानी रायपुर मुख्यालय में रात और दिन का विशाल धरना दिया जायेगा।
भाजपा ने दिया आंदोलन को समर्थन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका द्वारा अपनी 8 सूत्रीय मांगों को लेकर किये जा रहे आंदोलन के धरना स्थल पर पहूंचकर भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव द्वारा पार्टी की ओर से संघ द्वारा किये जा रहे आंदोलन को अपना समर्थन व्यक्त किया गया है। उन्होने संघ की मांगों को न्योचित बताते हुए मुख्यमंत्री से इनकी मांगों को शीघ्र पूरा करने का निवेदन किया है और अपना समर्थन व्यक्त किया है। समर्थन देने में जिला पंचायत उपाध्यक्ष उपेन्द्र यादव के साथ डीडीसी अनीता सिंह, बीडीसी सुशीला साय, भाजयुमों मण्डल अध्यक्ष अमीत मिश्रा, घनश्याम होता जिला कार्यकारिणी सदस्य, पार्षद वार्ड क्रमांक 11 गुलापी पैंकरा आदि सम्मिलित रहे।
