ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाला आरोपी 6 एंड्राईड मोबाईल के साथ गिरफ्तार, आरपीएफ और पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

Advertisements
Advertisements

आरपीएफ बिलासपुर व तोरवा थाना द्वारा संयुक्त कार्रवाई कर ट्रेन में मोबाइल चोरी करने वाला शातिर चोर 6 नग एंड्राईड मोबाईल कीमत 74000/- रूपये के साथ पकडाया

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

यात्री गाडियों में लगातार मोबाईल एवं अन्य यात्री सामानों की चोरी की घटनाओं की रोकथाम एवं आरोपीयों की धरपकड अभियान चलाया जा रहा है | इसके अंतर्गत स्थानीय पुलिस प्रशासन व जीआरपी के साथ समन्वय करते हुये लगातार स्टेशनों एवं यात्री गाडियों में यात्री सामानों की चोरी करने वालों पर निगरानी रखते हुये संलिप्त आरोपीयों की पतासाजी की जा रही है।

इसी क्रम में यात्रियों के सामान की चोरी की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत आज दिनांक 08.05.2023 को मुखबीर सूचना के आधार पर रेलवे स्टेशन बिलासपुर के सामने मुल्कराज होटल के पास से एक व्यक्ति को चोरी का मोबाईल विक्रय करने के लिये ग्राहक की तलाश करते घेराबंदी कर पकडा गया। पूछताछ करने पर अपना नाम- दीपक उर्फ अंकित साहू पिता- हेमंत साहू उम्र- 23 वर्ष  निवासी – एनटीपीसी जमनी पाली इंदिरा नगर थाना-दर्री जिला-कोरबा (छत्तीसगढ़) बताया। जिसके कब्जे में विभिन्न कंपनियों के 06 नग एंड्राइड मोबाईल कीमत- 74000/ रू का जप्त किया गया। आरोपी द्वारा यात्री प्रतीक्षालय में यात्रियों के चार्जिंग मे लगे मोबाइल को यात्रियों के सो जाने के बाद चोरी करना स्वीकार किया गया। पुलिस थाना तोरवा द्वारा आरोपी के विरूद्व अपराध क्रमांक -09/2023 दिनांक- 08.05.2023 धारा-41(1-4) धारा 379 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया।

उपरोक्त कार्यवाही में प्रभारी तोरवा सुनील तिर्की, प्रभारी रेसुब बिलासपुर भास्कर सोनी एवं उप. निरी. कुलदीप कुमार तथा स्टाफ की सराहनीय भूमिका रही।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!