जशपुर : नेहरू युवा केन्द्र में एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम किया जाएगा आयोजन, 5 विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता का किया जाएगा आयोजन

Advertisements
Advertisements

कार्यक्रम एवं प्रतियोगिता में भाग हेतु पंजीयन की अंतिम तिथि 15 मई तक 

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर

नेहरू युवा केन्द्र जशपुर के जिला युवा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि युवा मंडल, राष्ट्रीय युवा स्वंय सेवक या शहरी या ग्रामीण इच्छुक युवा प्रतिभागियों को नेहरू युवा केन्द्र संगठन की ओर एक दिवसीय जिला स्तरीय युवा उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में युवाओं की भागीदारी एवं युवा प्रतिभागिओं को बढ़ावा देने के साथ युवाओं के राष्ट्र के प्रति विचारों को एक मंच प्रदान किए जाने के उद्देश्य से 5 विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेगी। इनमें  युवा कलाकार चित्रकला प्रतियोगिता, युवा लेखक कविता प्रतियोगिता, मोबाईल फोटोग्राफी प्रतियोगिता, भाषण प्रतियोगिता, सामूहिक सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं। जिसमें में एक व्यक्ति किसी एक कार्यक्रम में ही हिस्सा ले सकते है। भाषण प्रतियोगिता में जो प्रतिभागी 2015-16, से 2021-22 में विजेता हुए है वह भाग लेने की पात्र नहीं है।

उन्होंने बताया कि सभी कार्यक्रम एवं प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले इच्छुक युवा जशपुर जिले के निवासी होंगे। साथ ही उनकी आयु 15-29 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। पंजीयन की अंतिम तिथि 15 मई 2023 शाम 05 बजे तक होगी तथा पंजीयन फार्म अधिक जानकारी के लिए संपर्क करें जिला कार्यालय नेहरू युवा केन्द्र जशपुर सीईओ संदीप कुमार महतो,वार्ड न. 14 तपकरा रोड विष्णु बगान जशपुर मो0 न0 8109871264 संपर्क कर सकते है।

05 विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम और प्रतियोगिता के लिए युवाओं को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार भी प्रदान किया जाएगा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!