महिला एवं नाबालिग बालिका संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार त्वरित कार्यवाही : इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

महिला एवं नाबालिग बालिका संबंधी अपराधों में की जा रही लगातार त्वरित कार्यवाही : इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड करने वाले आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को मिली सफलता, भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

May 10, 2023 Off By Samdarshi News

आरोपी विजय कुमार कश्यप के विरूद्ध अपराध क्रमांक  172/23 धारा 509 (ख), 201 भादवि. 67 आईटी एक्ट पंजीबद्ध

आरोपी विजय कुमार कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी कामता थाना शिवरीनारायण को दिनांक 08 मई 23 को भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

शिवरीनारायण : प्रकरण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि थाना शिवरीनारायण क्षेत्र में रहने वाली पीड़िता ने थाना शिवरीनारायण में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि ईमेल आईडी विजय कुमार कश्यप के धारक द्वारा इसके नाम से इंस्टाग्राम में फर्जी आईडी बनाकर अश्लील फोटो अपलोड कर गंदे-गंदे कमेंट कर रहा है। पीड़िता की रिपोर्ट पर आरोपी के विरूद्ध थाना शिवरीनारायण में अपराध क्रमाँक 172/23 धारा 509 ख भादवि पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान धारा 67 आईटी एक्ट जोड़ी गई है।

विवेचना के दौरान इंस्टाग्राम आईडी बनाने में प्रयुक्त मोबाईल नंबर के धारक का पतासाजी कर उसे पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया गया। आरोपी के निशानदेही पर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाईल बरामद किया गया एवं सीम को तोड़कर नदी में फेंकने से साक्ष्य नष्ट करने पर धारा 201 भादवि जोड़ी गई है।

आरोपी विजय कुमार कश्यप उम्र 29 वर्ष निवासी कामता थाना शिवरीनारायण को दिनांक 08 मई 23 को न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। आरोपी को गिरफ्तार करने में निरीक्षक विवेक कुमार पांडेय, प्रधान आरक्षक रूद्रनारायण कश्यप, प्रधान आरक्षक किशोर दीवान आरक्षक अर्जुन यादव, आरक्षक श्रीकांत सिंह, आरक्षक तेरसराम साहू एवं आरक्षक लीलाराम साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।