सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने मंगलवार सायं 07.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक चलाया गया विशेष अभियान : शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तीन सवारी मोटर सायकल चलने एवं तेज गति से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही

सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने मंगलवार सायं 07.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक चलाया गया विशेष अभियान : शराब पीकर वाहन चलाने वाले, तीन सवारी मोटर सायकल चलने एवं तेज गति से दो पहिया एवं चार पहिया वाहन चलाने वाले व्यक्तियों पर की गई कार्यवाही

May 11, 2023 Off By Samdarshi News

विशेष अभियान के तहत् शराब सेवन करने वाले 07 व्यक्तियों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत् कार्यवाही की गई।

थाना चांपा द्वारा तीन सवारी चलने वाले 14 मोटरसायकल चालकों का वाहन जप्त किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा।

कार्यवाही हेतु थाना जांजगीर क्षेत्र में 02, थाना चांपा क्षेत्र में 02 एवं थाना अकलतरा क्षेत्र में 02 फिक्स पाईंट ड्यूटी लगाई गई थी

विशेष अभियान के तहत् कार्यवाही हेतु 03 राजपत्रित अधिकारी, 05 निरीक्षक, 03 उनि, 04 सउनि, 07 प्र.आर. एवं 22 आरक्षक कुल 40 अधि./कर्मचारियों की ड्यटी लगाई गई थी

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से शराब पीकर वाहन चलाने, तीन सवारी मोटर सायकल चलाने एवं तेज गति से वाहन चलाने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में विशेष अभियान चलाया गया। दिनांक 09.05.23 को सायं 07.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे तक थाना जांजगीर क्षेत्र में केरा चौक नया बस स्टैण्ड एवं शारदा चौक थाना चांपा क्षेत्र में नया बस स्टैण्ड कुरदा, गेमन पुल एवं थाना अकलतरा क्षेत्र में शास्त्री चौक एवं मिनीमाता चौक में विशेष अभियान के तहत् ड्यूटी लगाई गई। उक्त कार्यवाही हेतु 03 राजपत्रित अधिकारी, 05 निरीक्षक, 03 उनि 04 सउनि 07 प्र.आर. एवं 22 आरक्षकों की ड्यूटी लगाई गई थी।

विशेष अभियान के तहत् यातायात शाखा द्वारा शराब सेवन कर वाहन चलाने वाले 04 एवं थाना चांपा द्वारा 03 वाहन चालकों के विरूद्ध मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 185 के तहत् कार्यवाही करते हुये वाहन जप्त कर न्यायालय पेश किया जायेगा। थाना चांपा द्वारा तीन सवारी चलने वाले 14 मोटरसायकल चालकों का वाहन जप्त किया गया जिसे माननीय न्यायालय पेश किया जायेगा। यातायात शाखा द्वारा तीन सवारी चलने वाले 04 वाहन चालकों से 1200 रूपये, थाना अकलतरा द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 15 वाहन चालकों से 6100 रूपये एवं थाना जांजगीर द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 05 वाहन चालकों से 1500 रूपया समन शुल्क लिया गया।

प्रायः देखा गया है कि सड़क दुर्घटना सायं 07.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे के मध्य अधिक संख्या में होती है जिसे ध्यान में रखते हुय सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु विशेष अभियान चलाया गया। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने एवं सड़क दुर्घटनाओं के कारण होने वाले हादसों से व्यक्तियों के जान-माल की रक्षा करना है। सड़क दुर्घटना में भले ही एक व्यक्ति की जान जाती है लेकिन इसका प्रभाव उसके परिवार के साथ-साथ पूरे समाज पर पड़ता है। उसकी पीड़ा को उसके घर परिवार के लोग ही झेलते है। अमूमन सड़क दुर्घटना सायं 07.00 बजे से रात्रि 12.00 बजे के मध्य होती है जिसे ध्यान में रखते हुये कार्यवाही करने हेतु विशेष अभियान चलाया गया।