गांजा परिवहन करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने दबोचा, आरोपियों के कब्जे से 04 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा किया गया बरामद, गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक अभिरक्षा में.

Advertisements
Advertisements

आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 255/23 धारा 20(बी), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबध्द

आरोपियों प्रदीप साहू उम्र 37 वर्ष एवं असीम साहू उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी टुकरा थाना अताबिरा जिला बरगढ़ के विरूद्ध एन.डी.पी.एस. एक्ट के अंतर्गत चांपा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही

समदर्शी न्यूज ब्यूरो, जांजगीर-चांपा

जांजगीर-चांपा : दिनांक 10 मई 23 को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति बस्ती चांपा से आटो बुक कर गांजा परिवहन करने सिवनी कुरदा की ओर जाने वाले है। जिस पर तत्काल चांपा पुलिस स्टाफ कुरदा मोड़ सिवनी पहुंचकर घेराबंदी किया, जहाँ मुखबीर द्वारा बताये गये आटो को रूकवाया गया, जिसमें दो व्यक्ति बैग व कार्टून लेकर बैठे हुये मिले। आटो चालक से पूछताछ करने पर उक्त दोनों व्यक्तियों द्वारा वैवाहिक कार्यक्रम में ग्राम सुंदरेली जाने हेतु 500/- रूपये में बुकिंग कराया जाना बताया गया। आटो में सवार व्यक्तियों से पूछताछ करने पर एक व्यक्ति द्वारा अपना नाम प्रदीप साहू एवं दूसरे द्वारा अपना नाम असीम साहू निवासी टुकरा थाना अताबीरा जिला बरगढ़ का रहने वाला बताया गया। उक्त व्यक्तियों की बैग तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 04 किलोग्राम मादक पदार्थ गांजा जप्त किया गया।

जिस पर आरोपियों के विरूद्ध थाना चांपा में अपराध क्रमांक 255/23 धारा 20(बी), 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट पंजीबध्द किया गया।

आरोपी प्रदीप साहू उम्र 37 वर्ष एवं असीम साहू उम्र 32 वर्ष दोनों निवासी टुकरा थाना अताबिरा जिला बरगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहाँ से आरोपियों को दिनांक 11 मई 23 को न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। इस प्रकरण की कार्यवाही में निरीक्षक मनीष सिंह परिहार, थाना प्रभारी चांपा एवं स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!