जशपुर : इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट में डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स हेतु आवेदन 18 मई तक
May 11, 2023समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, जशपुर
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा स्थापित इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, नवा रायपुर पर्यटन विभाग के अधीन छत्तीसगढ़ राज्य का प्रथम एवं एकमात्र शासकीय होटल प्रबंध संस्थान में डिग्री एवं डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश हेतु जिले के योग्य एवं इच्छुक अनुसूचित जाति, जनजाति के आवेदकों से आवेदन पत्र आमंत्रित किया जा रहा है।
जिला कौशल विभाग प्राधिकरण से प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त कोर्स में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त बोर्ड से किसी भी विषय में हायर सेकेण्डरी 10$2 परीक्षा न्यूनतम 50 प्रतिशत अथवा अधिक अंक के साथ उत्तीर्ण होना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी छ.ग. का मूल निवासी होना चाहिए एवं जाति छ.ग. राज्य के अनुसूचित जाति, जनजाति के घोषित सूची में होना अनिवार्य होगा। अभ्यर्थी की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह प्रशिक्षण निःशुल्क एवं पूर्णतः आवासीय होगा। प्रशिक्षण अवधि 01 वर्ष की होगी जिसमें फ्रंट ऑफिस, किचन, फूड एंड बेवरेज सर्विसेस, हाउस कीपिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जावेगा। प्रशिक्षण सफलतापूर्वक समापन उपरान्त शत प्रतिशत नियोजन प्रदाय किया जावेगा। इच्छुक अभ्यर्थी 18 मई 2023 तक कार्यालयीन समय में आकर आवेदन कार्यालय जिला कौशल विकास प्राधिकरण जशपुर में कर सकते हैं।