मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक सम्पन्न

Advertisements
Advertisements

समदर्शी न्यूज़ ब्यूरो, बिलासपुर

मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति की बैठक मंडल सभाकक्ष में आज दिनांक 12 मई 2023 को प्रातः 11.30 बजे से मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में अपर मंडल रेल प्रबंधक श्याम सुंदर, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार कश्यप एवं शाखाधिकारियों सहित मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के कुल 17 सदस्यों में से पुष्पराज सिंह उमरिया, श्रीमति रिया श्रीवास्तव खरसिया, मनीष अग्रवाल मनेद्रगढ़, कामता प्रसाद पटेल रायगढ़, अजय शुक्ला चँदिया, अमरेन्द्र राय ब्रजराजनगर, गजेन्द्र सिंह अनूपपुर, दिबेश सोलंकी रायगढ़, संग्राम केशरी मोहंती राउरकेला, अनिल कुमार दुआ बिलासपुर, पंकज देवडा कोरबा, डॉ निर्मला शर्मा कोरबा सहित 12 सदस्य शामिल हुए।  

स्वागत पश्चात् वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विकास कुमार कश्यप द्वारा मंडल की उपलव्धियों एवं आगामी कार्य-योजनाओं के अंतर्गत अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत मंडल के विभिन्न स्टेशनो मे कराई जानी वाली विकास कार्यो की जानकारी दी गई। परिचय पश्चात मंडल रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति के सदस्यों द्रारा भेजे गये एजेंन्डा तथा सुझावों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई।  

बैठक में अजय शुक्ला द्वारा चंदिया स्टेशन में कोरोना काल के पूर्व रुकने वाली सभी गाड़ियों का ठहराव देने, चंदिया-चिरमिरी गाड़ी का परिचालन प्रारम्भ करने, चंदिया व नौरोजाबाद स्टेशनों में अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस का ठहराव देने तथा चंदिया स्टेशन में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने मनीष अग्रवाल चिरमिरी-बिलासपुर एक्सप्रेस में एसी कोच लगाए जाने तथा चिरमिरी-अनुपपुर गाड़ी को पूर्व की भांति चंदिया तक चलाये जाने, श्रीमती रिया श्रीवास्तव द्वारा शालीमार-पोरबंदर, आजाद हिन्द तथा पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस गाड़ियों का ठहराव देने, खरसिया स्टेशन में मूलभूत सुविधाएं विकसित करने तथा खरसिया आरओबी का निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने पुष्पराज सिंह ने पर्यटन को बढावा देने की दिशा में कार्य करते हुये उमरिया स्टेशन में सभी गाडियों का ठहराव देने, उमरिया स्टेशन में थ्रू फुट ओवरब्रिज, डोरमेट्री, एस्केलेटर का निर्माण करने तथा प्लेटफार्म शेल्टर की सुविधा का विस्तार करने का सुझाव दिया।

अनिल कुमार दुआ द्वारा उसलापुर स्टेशन में प्लेटफार्म शेल्टर बढ़ाने के साथ ही यात्री सुविधा बढ़ाने की आवश्यकता तथा मीटिंग नियमित रूप से कराने की बात कही | अमरेन्द्र राय द्वारा ब्रजराजनगर स्टेशन में प्रस्तावित फुट ओवरब्रिज व लिफ्ट का निर्माण शीघ्र कराने, टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस का बेलपहाड़ तथा ब्रजराजनगर स्टेशन में ठहराव देने तथा बेलपहाड़ स्टेशन में विकास कार्य कराने गजेन्द्र सिंह द्वारा अनूपपुर स्टेशन के फुट ओवरब्रिज को मरम्मत कराकर पुनः खोलने तथा रैम्प व लिफ्ट का कार्य प्राथमिकता के आधार पर शीघ्र पूरा कराने दिबेश सोलंकी द्वारा रायगढ़ स्टेशन में एस्केलेटर व दिव्यांग जनों हेतु  प्लेटफार्म में बेहतर आवागमन की सुविधा का प्रावधान करने जैसे सुझाव दिये गये ।

पंकज देवडा द्वारा यात्री हित में कोरबा से मुंबई व हावड़ा के लिए सीधी ट्रेन चलाने, प्रमुख एक्सप्रेस गाड़ियों का चांपा स्टेशन में ठहराव देने, पूर्व में गेवरा स्टेशन से चलने वाली सभी गाड़ियों का पुनः परिचालन प्रारम्भ करने संदीप सिंह सलूजा चांपा स्टेशन में यात्री सुविधा को अपग्रेड करने, जांजगीर फाटक के आरओबी का कार्य शीघ्र पूरा कराने तथा पार्किंग स्थल को अन्यत्र स्थांतरित कर यात्रियों की बेहतर आवागमन सुविधा उपलब्ध कराने संग्राम केशरी मोहंती द्वारा राऊरकेला-बिलासपुर के मध्य इंटरसिटी एक्सप्रेस चलाने जैसे अनेक सुझाव दिये गये ।

बैठक में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने सभी सदस्यों को उनकी सक्रियता पूर्वक की गई सकारात्मक पहल के लिए बधाई दी | उन्होने मंडल में चल रहे अधोसंरचना विकास के अंतर्गत तीसरीलाइन, चौथीलाइन के कार्यों से अवगत कराया | अधोसंरचना विकसित होते ही हम यात्रियों के मांग के अनुरूप सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी | उन्होने कहा कि आप रेलवे का पक्ष रखते हैं और हम आपके सभी सुझावों का स्वागत करते हैं | आपके सभी संभावित मांगों को पूरा करने की दिशा में कार्य किया जाएगा | यह बैठक खुशहाल एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

Advertisements
Advertisements
error: Content is protected !!